तीन दिन पहले बने खाना 2500 पैकेट जंगल मे फेका
कवर्धा बोड़ला न्यूज:- विश्व कोरोना महामारी जुज रहे और जिसमे कबीरधाम जिला *प्रशासन बहुत सोच समझ कार्य कर रहे हैं लेकिन 28अप्रेल को कोटा राजिस्थान से छत्तीसगढ़ पहुचे छात्र छात्रओं जिसकी संख्या 252 विद्यर्थियों जिसमे 120 छात्रों को कन्या आश्रम महराजपुर में और बोड़ला नगर के आश्रमो में133विद्यर्थियों को रखा गया है जिसके लिए शासन प्रशासन के द्वारा भोजन का 2500 पैकेट 26 अप्रेल को कवर्धा से मंगवाया गया था लेकिंन विद्यर्थियों को नही दिया गया क्योंकि विद्यर्थि 28 अप्रेल को बोड़ला पहुँचे थे और खाना ख़राब हो चुका था तो उसे खुले जंगल में क्यों फेक दिए ? जबकि तीन दिन पहले खाना बना हुआ था तो वह पूरी तरह खराब हो गया था तो गड्ढे में क्यों नही डाले ? ये सब स्थानीय प्रशासन की घोर लापरवाही है जो स्पष्ट रूप से नजर आती है इसकी जांच कर दोषियों के ऊपर उचित कार्यवाही करनी चाहिए ताकि किसी की हक को ना मारा जा सके क्योकि कबीरधाम जिला में बैगा बाहुल्य आदिवासियों का गढ़ माना जाता है और एक दिन के भोजन के लिए बहुत मेहनत करना पड़ता हैं तब वह अपने जीवन चलता है