CSIR-CMERI ने तैयार किया रोबोटिक उपकरण, कोरोना योद्धाओं की ऐसे करेगा मदद | Coronavirus CSIR CMERI designs swab sampling robotic device | nation – News in Hindi

सीएमईआरआई (CMERI) के निदेशक, प्रोफेसर हरीश हिरानी ने कहा कि अस्पताल देखभाल सहायक रोबोटिक उपकरण कोविड-19 (COVID-19) के रोगियों का इलाज कर रहे अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बहुत मददगार होगा.
सीएमईआरआई (CMERI) के निदेशक, प्रोफेसर हरीश हिरानी ने कहा कि ‘अस्पताल देखभाल सहायक रोबोटिक उपकरण’ कोविड-19 (COVID-19) के रोगियों का इलाज कर रहे अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बहुत मददगार होगा.
स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मददगार होगा ये उपकरण
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के तहत संचालित सीएमईआरआई के निदेशक, प्रोफेसर हरीश हिरानी ने कहा कि ‘अस्पताल देखभाल सहायक रोबोटिक उपकरण’ कोविड-19 के रोगियों का इलाज कर रहे अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बहुत मददगार होगा.
5 लाख रुपये से भी कम है इस उपकरण की लागतउन्होंने कहा कि यह उन्हें सेवाएं देने, वहीं सामाजिक दूरी बनाकर रखने एवं संक्रमण की आशंका कम करने में मदद करेगा. हिरानी ने कहा कि उपकरण की लागत पांच लाख रुपये से कम है और इसका वजन 80 किलोग्राम से ज्यादा नहीं है. इस कारण स्वास्थ्य केंद्रों में इसका उपयोग में आसान तथा किफायती है.
मरीजों को भोजन भी दे सकता है ये उपकरण
इस उपकरण में वीडियो कॉल की सुविधा है और इसका उपयोग रोगियों को भोजन देने के लिए भी किया जा सकता है. संस्थान के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह उपकरण आधे किलोमीटर के दायरे में काम कर सकता है और इसकी बैटरी एक बार में चार घंटे तक चल सकती है. उन्होंने कहा, ‘उपकरण का क्लीनिकल ट्रायल सफल रहा है. अगर स्वास्थ्य सुविधा केंद्र तथा सरकारें रुचि दिखाएं तो हम तैयार हैं.’
ये भी पढ़ें:
बंगाल: लॉकडाउन का उल्लंघन कर रही भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, 2 जवान घायल
8.2 लाख कर्मचारियों ने Lockdown में निकाले PF से पैसे, जानिए कैसे निकाले पैसा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 9:53 PM IST