लॉकडाउन में कैसे करें लोगों की मदद, सर्फ एक्सेल ने बनाया दिल को छू लेने वाला रमज़ान विज्ञापन- देखें Video – Pakistan Ramzan Ad amid Covid-19 of Surf Excel- Viral video | nation – News in Hindi
सर्फ एक्सेल ने बनाया रमज़ान एड
सर्फ एक्सेल (Surf Excel) का दिल को छू लेने वाला यह विज्ञापन सर्फ एक्सेल पाकिस्तान (Pakistan) ने जारी किया गया था और यह इस साल का रमज़ान विज्ञापन में सबसे लोकप्रिय और नया है.
इस विज्ञापन में एक छोटा सा बच्चा अपने डॉक्टर पिता से पुछता है कि वह अच्छे काम कैसे कर सकता है और कोरोनो वायरस लॉकडाउन के बीच रमजान के पवित्र महीने में दूसरों की मदद कैसे कर सकता है. पिता बच्चे को बताता है कि अगर अच्छे काम करने की इच्छा है, तो हमेशा रास्ते होते हैं.
This Surf Excel’s Ramzaan Ad took our heart away. Such a marvelous, gratifying and pertinent to current situation with a strong message of charity and good deeds ????#NekiNahiRukegi pic.twitter.com/BZ6Q89DrSf
— Netra Parikh (@Netra) April 27, 2020
लगभग दो मिनट के इस में बच्चा कई लोगों की मदद करता है और लोगों के प्रति अपने कर्तव्य को दिखाता है. इसमें वह चौकीदार के लिए खाना पैक करता है, एक बुजुर्ग व्यक्ति के दरवाजे पर फल और किराने का सामान पहुंचाता है और एक नर्स को थैंक्स कार्ड भेजता है. इस एड में सबसे बड़ी बात यह है कि बच्चा ये सब काम स्वछता और सोशल डिस्टेंससिंग को ध्यान में रखते हुए करता है.
This Surf Excel advert of charity and good deeds in Ramzan at the time of Covid brought tears to my eyes. Watch ithttps://t.co/j6IoMsQY1N
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) April 26, 2020
जिसमें उसके कपड़े काफी गंदे हो जाते हैं, और लास्ट में सर्फ़ एक्सेल की टैगलाइन “डर्ट इज गुड” (दाग अच्छे है) साथ ही यह मैसेज देता है कि कठिन समय में भी एक अच्छा काम करना उतना ही आसान है. सोशल मीडिया पर यह विज्ञापन जमकर वायरल हो रहा है.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि विज्ञापन ने एक मिनट के लिए उसकी सांसे थम गई थीं. पाकिस्तान का यह पहला सर्फ एक्सेल विज्ञापन नहीं है जो भारतीय ट्विटर पर वायरल हुआ. मार्च 2019 में, कंपनी ने सांप्रदायिक सद्भाव के संदेश के साथ एक हिंदू और मुस्लिम बच्चे की होली पर भी एक विज्ञापन बनाया था.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से बचने के लिए कई राज्यों ने रातों-रात खड़ी की दीवार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 28, 2020, 8:33 AM IST