देश दुनिया

सुप्रीम कोर्ट का कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित, दो रजिस्ट्रार भी क्वारंटाइन | nation – News in Hindi

सुप्रीम कोर्ट का कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित, दो रजिस्ट्रार भी क्वारंटाइन

सुप्रीम कोर्ट में यह पहला मामला है.

सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने कोविड-19 महामारी के चलते 23 मार्च से अदालत की कार्यवाही को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये केवल अति आवश्यक मामलों की सुनवाई तक सीमित किया है.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सोमवार को पुष्टि हुई. सूत्रों ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के न्यायिक अनुभाग में कार्यरत यह कर्मचारी 16 अप्रैल को ड्यूटी पर आया था. वह इस दौरान न्यायालय के दो रजिस्ट्रार के संपर्क में भी आया था जिन्हें एहतियातन पृथक-वास में रहने की सलाह दी गई है.

उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को न्यायालय आने के बाद दो दिन तक उसे बुखार आया जिसके बाद उसकी कोविड-19 की जांच कराई गई और सोमवार आई रिपोर्ट में कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. सूत्रों ने बताया कि कर्मचारी का सरकारी अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मानक प्रोटोकॉल के तहत उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय के कर्मचारी का कोरोना वायरस से संक्रमित होने का यह पहला मामला है. उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 महामारी के चलते 23 मार्च से अदालत की कार्यवाही को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये केवल अति आवश्यक मामलों की सुनवाई तक सीमित किया है.

देश में 28 हजार से ज्यादा मामलेदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को 886 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 28,380 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक सर्वाधिक, 60 लोगों मौत हुयी है. जबकि इस अवधि में संक्रमण के 1463 नये मामले सामने आये हैं.

मंत्रालय के अनुसार 21,132 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कुल 6,184 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. स्वस्थ हुये मरीजों का प्रतिशत 22.41 पर पहुंच गया है. इनमें एक व्यक्ति स्वस्थ होने के बाद विदेश चला गया है. संक्रमित हुये लोगों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 28, 2020, 12:23 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button