देश दुनिया

covid 247 new coronavirus cases reported and 11 death in Gujarat 3548 total count | COVID-19: गुजरात में एक दिन में 11 लोगों की मौत और 247 केस, कुल संख्‍या 3,548 | nation – News in Hindi

अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) में कोरोना वायरस संक्रमण (CoronaVirus) के 247 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,548 हो गई. राज्य में कोविड-19 से 11 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 162 हो गई. राज्‍य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.

अहमदाबाद में कोविड-19 से मृत्युदर राष्ट्रीय औसत से अधिक
कोरोना वायरस से अहमदाबाद में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, शहर में ऐसे रोगियों की मृत्यु दर 4.71 प्रतिशत है, जो देश के कुछ प्रमुख शहरों और राष्ट्रीय औसत से अधिक है. अहमदाबाद के नगर आयुक्त विजय नेहरा ने सोमवार को कहा कि मृत्यु दर को कम करने के लिए लोगों को वरिष्ठ नागरिकों की अतिरिक्त देखभाल करने की आवश्यकता है क्योंकि उनके अन्य की तुलना में संक्रमण की चपेट में आने का खतरा अधिक है.

गुजरात सरकार के आंकड़ों के अनुसार अहमदाबाद में कोरोना वायरस के अब तक 2,167 मामले सामने आए हैं. इनमें से 102 मरीजों की मौत हो चुकी है. आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि शहर में कोविड​​-19 की मृत्यु दर 4.71 प्रतिशत है जो नयी दिल्ली और मुंबई तथा राष्ट्रीय औसत से अधिक है.देश में कोरोना से मृत्‍यु दर 3.07 प्रतिशत

दिल्ली में कुल 2,919 मामलों में से कोविड-19 के 54 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. इससे पता चलता है कि मृत्यु दर 1.85 प्रतिशत है. मुंबई में, मृत्यु दर 3.77 प्रतिशत है क्योंकि अभी तक कुल 5,407 मामलों में से 204 मरीजों की मृत्यु हुई है. इसके अलावा, देश में कोरोना वायरस के कुल 26,917 मामले सामने आए हैं. इनमें से 826 मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृत्यु दर 3.07 प्रतिशत होने का पता चलता है.

गुजरात: शनिवार को चार हजार से अधिक प्राथमिकियां दर्ज, 5400 लोग गिरफ्तार
गुजरात पुलिस ने बंद और पृथक-वास के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में शनिवार को चार हजार से अधिक प्राथमिकियां दर्ज कीं, करीब 5400 लोगों को गिरफ्तार किया और 10,400 से अधिक वाहनों को जब्त किया. राज्य के पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने यह जानकारी दी.

उन्होंने रविवार को संवाददाताओं को बताया, ‘शनिवार को हमने बंद के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 2,715 , पृथक-वास का उल्लंघन करने पर 962 और बंद से जुड़े अन्य मामलों में 506 प्राथमिकियां दर्ज की हैं. हमने 5,390 लोगों को गिरफ्तार किया है और 10,488 वाहनों को जब्त किया है.’

उन्होंने कहा कि उल्लंघनकर्ताओं पर शिंकजा कसने के लिए ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे के फुटेज तथा वीडियो रिकॉर्डिंग देखी गई. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शनिवार को 34 प्राथमिकियां दर्ज की गईं और 60 लोगों को पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें:

कोरोना से लड़ाई के लिए महाराष्ट्र के पास हैं इतने ICU, वेंटिलेटर और PPE किट

पीएम मोदी ने कहा- किसी भी समुदाय, इलाके या हैल्थ वर्कर को न बनाएं निशाना



Source link

Related Articles

Back to top button