शहर में जलप्रदाय प्रभावित, सुबह से होगा सामान्य
इंटकवेल के ट्रासफार्मर में बार- बार खराबी से मिलेगा छुटकारा
दुर्ग। शिवनाथ नदी स्थित इंटकवेल के सब स्टेशन में एचटी लाइन का मेटेनेस कार्य चल रहा है। देर रात्रि तक पूर्ण कर लिया जाएगा। ट्रासफार्मर के कारण पूर्व में भी शहर में 36 घंटा जलप्रदाय प्रभावित हुआ था। ग्रीष्मऋतु को देखते हुए विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने जल विभाग से संबंधित होने वाली समस्या के कारण पेयजल सप्लाई में अवरोध उत्पन्न होता था उसे सुधारने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, इसी कड़ी में इंटकवेल के ट्रासफार्मर का एव्ही स्वीच की हाईट को कम कर डीईओ लगाने का कार्य निगम द्वारा किया जा रहा है। आज के संधारण कार्य से 24 एमएलडी व 42 एमएलडी से संबंधित क्षेत्र कसारीडीह, केलाबाड़ी, दीपक नगर, शंकरनगर, रायपुरनाका, पांच बिल्डिंग, तितुरडीह, जवाहरनगर, शक्ति नगर और बड़ी सिविल लाईन क्षेत्र में सुबह पानी सप्लाई सामान्य हो जाएगी। इस दौरान विधायक वोरा ने जल विभाग के एआर रहंगडाले, राजू पोद्दार, नारायण ठाकुर स्थल पर चर्चा में कहा कि निगम द्वारा जल संकट से निपटान हेतु हमेशा तैयार रहे। जल से संबंधित नागरिकों हो होने वाली असुविधा वाले क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई आवश्य किया जाए। इस कार्य के होने से समय की बचत और पानी के अवरोध से मिलेगा छुटकारा। महापौर बाकलीवाल ने कहा कि जल से संबंधित संधारण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे जिससे ट्रासफार्मर के बंद होने से दुबारा जल प्रदाय प्रभावित ना हो साथ ही आज वर्षो से नदी रोड व राजेन्द्र पार्क के पास मुख्य पाइप लाईन के लिकेज को भी सुधारा जा रहा है।