छत्तीसगढ़
गोटीटोला के ग्रामीणों ने किया प्रधानमंत्री राहत कोष में 08 हजार रूपये का दान!

कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
गोटीटोला के ग्रामीणों ने किया प्रधानमंत्री राहत कोष में 08 हजार रूपये का दान!
नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए विकासखण्ड चारामा के ग्राम गोटीटोला के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 08 हजार 100 रूपये का दान किया है। दान की गई नगद राशि प्रधानमंत्री सहायता कोष में जमा करने के लिए कलेक्टर श्री के.एल. चौहान को आज सौंपा गया। इस अवसर पर सरपंच गोटीटोला (चंदेली) श्यामसिंह नेताम, उप सरपंच मदनलाल साहू, पंचगण जेठूराम, विष्णुराम, बेदराम, माखन शोरी, रूपलाल साहू और प्रताप सलाम उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100