छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
बीएसपी के सीएसआर विभाग ने राशन के पैकेटों का किया वितरण

भिलाई । सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आज गरीबों में सूखे राशन पैकेट का वितरण किया। सेल बीएसपी के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एस.के.दुबे ने राहत सामग्री के रूप में इन गरीब परिवारों को 15 दिन हेतु सूखे राशन का पैकेट प्रदान किए। इन परिवारों की सूची नगर निगम भिलाई तथा सीएसआर विभाग के सर्वे से प्राप्त ऐसे परिवारों को जिन्हें अब तक राशन उपलब्ध नहीं हो पाया, उन्हें 15 दिन चलने वाले इन राशन पैकेट उपलब्ध कराए गए। इस मदद के तहत सीएसआर विभाग ने 50 परिवारों को राशन पैकेट उपलब्ध कराएं। इसके अतिरिक्त सीएसआर विभाग में संलग्न गॉर्ड व अन्य गरीब लोगों को भी राशन उपलब्ध कराया गया।