Uncategorized

बीएसपी के 772 अधिकारी एवं कार्मिक गौरवशाली नेहरु पुरस्कार से सम्मानित

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नेहरु साँंस्कृतिक भवन सेक्टर-1 में सोमवार 04 फरवरी को मुख्य अतिथि संयंत्र के भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ ए के रथ ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिष्ठापूर्ण नेहरु पुरस्कार से सम्मानित किया।

 

इस दौरान श्री रथ ने समारोह में कार्य के प्रति लगन और समर्पण की भावना तथा सृजनात्मकता के साथ उत्पादन-उत्पादकता, लागत नियंत्रण एवं संयंत्र तथा खदानों के विभिन्न क्रियाकलापों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले 772 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

 

इस समारोह में प्रतिष्ठित नेहरु अवार्ड-2018 के अन्तर्गत इस वर्ष कुल 49 अधिकारियों को व्यक्तिगत जवाहर अवार्ड, 97 गैर कार्यपालकों को व्यक्तिगत ‘नेहरु अवार्ड’ तथा समूह में अधिकारियों और कार्मिकों सहित 79 समूहों में कुल 626 अधिकारियों एवं कार्मिकों को संयुक्त रूप से जवाहर लाल नेहरु अवार्ड प्रदान किया गया। इसमें खदान के अधिकारी व कार्मिक भी शामिल हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में बीएसपी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् उप महाप्रबंधक कार्मिक एस के आचार्या ने अवार्डी एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार पर प्रकाश डाला।

बीएसपी के सीईओ ए के रथ ने अपने पे्ररणादायी सम्बोधन में पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र एक महान संस्थान है, जिस पर हमें गर्व होना चाहिए। हमने इस्पात निर्माण के क्षेत्र में 200 मिलियन टन हॉट मेटल का उत्पादन कर नये सोपान को छूआ है।  आज भिलाई इस्पात संयंत्र का जन्मदिन है, आज ही के दिन 4 फरवरी, 1959 में ब्लास्ट फर्नेस-1 ने उत्पादन प्रारंभ किया था। आज हमारे इस्पात निर्माण के गौरवशाली 60 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। यह सब संभव हुआ है, आप सभी भिलाई बिरादरी के अथक परिश्रम व सकारात्मक कार्यसंस्कृति के फलस्वरूप, भिलाई इस्पात संयंत्र ने इन 60 वर्षों के अपने इस सफर में देश को बेहतरीन स्टील देने के साथ ही भिलाई ने देश को उत्कृष्ट इंजीनियर्स, टेक्नोक्रेट्स, चिकित्सक, शिक्षाविद्, कलाकार व  श्रेष्ठ खिलाड़ी दिये हैं। आज हम भिलायंस के लिए गर्व का विषय है कि पद्म विभूषण डॉ तीजन बाई जैसी प्रतिष्ठित शख्सियत भिलाई इस्पात संयंत्र से सम्बद्ध रही।  कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक कार्मिक जे एन ठाकुर ने किया।

Related Articles

Back to top button