रिसाली आयुक्त ने किया क्षेत्र का निरीक्षण और उडनदस्ता टीम का हौसलाअफजाई
नगर पालिक निगम, रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के आदेश पर कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु शासन के गाइडलाईन का पालन नहीं करने वाले नागरिकों एवं व्यापारियों पर कार्यवाही अनवरत जारी है। निगम आयुक्त,प्रकाश कुमार सर्वे एवं जोन आयुक्त रमाकांत साहू ने प्रतिदिन की तरह आज भी निगम क्षेत्र का सघन निरीक्षण करते हुए उडऩदस्ता टीम का हौसला हाफजाई किया एंव लोगो को मास्क पहनने हेतु प्रेरित किया। रिसाली निगम के उडनदस्ता टीम युद्ध स्तर पर पुरे निगम क्षेत्र के चैक चैराहों हाट बाजारों व्यापारिक संस्थानों एवं गली मोहल्लों में प्रतिदिन घूमघूम कर जिला-प्रशासन के नियम निर्देशों का पालन करवाने हेतु निरंतर सक्रिय है। उडनदस्ता टीम ने निगम के प्रमुख चैक चैराहों पर तगडी चैकसी बढा दी गई है। आज रिसाली उ?नदस्ता टीम द्वारा मास्क नहीं पहनने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने एवं अनाधिकृत व्यवसायिक संस्थानों तथा हठधर्मी नागरिकों से 10100.00 रूपये दाण्डिक शुल्क वसूल किया गया । कृष्णा टॉकिज रोड रिसाली के पुष्पाजंली मिष्ठान के मालिक द्वारा शासन के गाईडलाईन का उल्लघन करने पर 5000/- रूपये का जुर्माना कर दुकान बंद कराया गया । इसी तरह बिना मास्क के दुपाहियां वाहनों में घुम रहे टंकी मरोदा एवं स्टेशन मरोदा क्षेत्र के लोगो से 5100/- रूपये की दाण्डिक शुल्क वसूल किया गया तथा बिना मास्क पहने अनावश्यक रूप से घूम रहें युवको से दाण्डिक शुल्क नहीं देने पर उठक-बैठक कराया गया तथा भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो इसकी चेतावनी दी गई। आज उडनदस्ता टीम ने कार्यपालन अभियंता श्री आर.के. साहू, सहायक अभियंता श्री बी.के. सिंह, प्रभारी राजस्व अधिकारी श्री हरचरण सिंह अरोरा, राजस्व निरीक्षक श्री अनिल मेश्राम, सहायक राज.निरीक्षक श्री विनोद शुक्ला, कार्या.सहा.ग्रेड 2, श्री गोपाल सिन्हा प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक श्री बृजेन्द्र परिहार, प्रकाश साहू रमेश्वर निषाद, खिलेन्द्र साहू पुनित बंजारे, रमेश शर्मा, अनिल देशमुख, छगन साहू, पुषण देशमुख हीरामणी चन्द्राकर, प्रदीप चन्द्राकर, रोशन निषाद आदि शामिल रहें है।