यूपी में 1510 जबकि गुजरात में 2,407 लोग कोरोना पॉजिटिव, जानें राज्यों का हाल -1510 in UP while 2407 people are infected with corona in Gujarat, know what is the condition of your states | nation – News in Hindi
कोरोन वायरस से अब तक 21,700 लोग संक्रमित हो चुके है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार देर रात तक संक्रमण के 1,229 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 34 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार देर रात तक संक्रमण के 1,229 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 34 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल, देश में 16,689 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं 4,324 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले संक्रमित मरीजों का प्रतिशत बढ़कर 19.93 हो गया है.
मंत्रालय ने बताया कि बुधवार शाम से, वायरस से संक्रमित 34 लोगों की जान गई है, इनमें से 18 मौत महाराष्ट्र में, आठ गुजरात में, तीन आंध्र प्रदेश में, दो राजस्थान और एक- एक मौत दिल्ली, तेलंगाना एवं मध्य प्रदेश में हुई है. कोविड-19 के संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले कुल 686 लोगों में से अब तक सबसे अधिक 269 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. इसके बाद, गुजरात में 103, मध्य प्रदेश में 81, दिल्ली में 48, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में 27-27, तेलंगाना में 24, उत्तर प्रदेश में 21, तमिलनाडु में 18 , कर्नाटक में 17, पंजाब में 16 और पश्चिम बंगाल में 15 लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं. बीमारी के चलते जम्मू-कश्मीर में पांच जबकि केरल, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन मौत हुई हैं. बिहार में दो जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई हैं.
अमेरिका में मौत का आंकड़ा 48 हजार के पार
अमेरिका में बुधवार को कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 48 हजार के पार चला गया. पिछले एक हफ्ते में अमेरिका में कोरोना के संक्रमण के मामले 2 लाख तक बढ़ गए हैं. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में अमेरिका में कोरोना के चलते 2,229 मौत दर्ज हुई हैं. ये कल के 2400 के आंकड़े से कम है. इसके साथ ही कोरोना के चलते मरने वालों का कुल आंकड़ा 48,035 हो गया है.
इसे भी पढ़ें :-