उत्तर प्रदेश में लगे तबलीगी जमात पर प्रतिबंध, राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी- impose Ban on Tabligi Jamaat in UP State Minorities Commission wrote to Chief Secretary upms upas | lucknow – News in Hindi
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह ने बताया कि हमारी राज्य सरकार (State Government) से मांग है कि तबलीगी जमातियों को तत्काल प्रतिबंधित किया जाना चाहिये. आयोग के सदस्यों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह संस्तुति की है. आयोग के तमाम सदस्यों ने इस मसले पर विचार विमर्श किया और उसके बाद इस अंतिम नतीजे पर पहुंचा है.
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लगातार निजामुद्दीन से आकर पूरे प्रदेश में जमातियों ने कोरोना महामारी को फैलाया है. ये लोग कभी मदरसों में, कभी मस्जिदों में, कभी मुस्लिम बस्तियों में छिपकर मासूम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और कोरोना वायरस फैला रहे हैं. हमारी राज्य सरकार से मांग है कि तबलीगी जमातियों को तत्काल प्रतिबंधित किया जाना चाहिये.
वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आयोग के सदस्यों ने की सिफारिश
परविंदर सिंह ने कहा कि आयोग के सदस्यों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह संस्तुति (सिफारिश) की है. आयोग के तमाम सदस्यों ने इस मसले पर विचार-विमर्श किया और उसके बाद इस अंतिम नतीजे पर पहुंचे हैं. लिहाजा तबलीगी जमातियों पर प्रदेश सरकार तुरंत प्रतिबंध लगाए. बता दें इससे पहले भी राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने तबलीगी जमात को बैन करने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था.
राज्य अल्पसंख्यक आयोग का पत्र
यूपी में 288 जमाती अस्थाई जेलों में रखे गए
उधर यूपी में अपना क्वारेंटाइन (Quarantine) पूरा कर चुके देशी, विदेशी बंदियों के लिए कुल 34 अस्थाई जेल बनाई गई है. यहां 156 विदेशी जमातियों के साथ कुल 288 आरोपी रखे गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 65 विदेशी जमाती सहारनपुर जेल में बंद हैं. विदेशी जमातियों पर टूरिस्ट वीजा पर जमाती गतिविधियों में शामिल होने और लॉकडाउन तोड़ने और एपिडेमिक एक्ट उल्लंघन का आरोप है.
उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग का पत्र
सबसे ज्यादा सहारनपुर में बंद हैं 65 विदेशी जमाती
प्रदेश के डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि अस्थायी जेलों में बंद विदेशी जमातियों में बांग्लादेश के 34, इंडोनेशिया के 41, किर्गिस्तान के 23, सूडान के 14, थाईलैंड के 13, मलेशिया और तजाकिस्तान के दो-दो, नेपाल, सऊदी अरब, फ्रांस, फिलिस्तीन, सीरिया, माली, मोरक्को के एक-एक आरोपी हैं. प्रत्येक अस्थायी जेल में एक डिप्टी जेलर की तैनाती इंचार्ज के तौर पर की गई है. कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में अस्थाई जेलों में रखे गए हैं.
ये भी पढ़ें:
UP Weather Report: गर्मी से लोगों को मिली राहत, 5 से 10 डिग्री तक गिरा पारा
नेपाल से भूखे-प्यासे रामपुर पहुंचे 16 लोग, जौहर यूनिवर्सिटी में क्वारेंटाइन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 23, 2020, 4:16 PM IST