देश दुनिया

बंगाल सरकार का निजी अस्पतालों के निर्देश- मुफ्त में करें कोविड-19 के मरीजों का इलाज, सरकार उठाएगी खर्च | West Bengal government directs private hospitals treat covid19 patients for free we will bear the expenses | nation – News in Hindi

पश्चिम बंगाल सरकार का निजी अस्पतालों के निर्देश- मुफ्त में करें कोविड-19 के मरीजों का इलाज, हम उठाएंगे खर्च

ममता सरकार ने ये भी निदेश दिए हैं कि अस्पताल ये नोटिस भी चस्पा करें कि कोविड-19 के मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 456 केस आए हैं जिसमें ससे 362 एक्टिव मामले हैं. राज्य में अब तक 799 लोग ठीक हुए हैं जबकि 15 लोगों की जान चली गई है.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospitals) से कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों का मुफ्त इलाज करने के निदेश दिए हैं. राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों से कहा है कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज करें और इसका पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. बंगाल सरकार (Bengal Government) ने अस्पतालों को ये भी निदेश दिए हैं कि वह अपने यहां ये नोटिस भी चस्पा करें कि कोविड-19 (Covid-19) के मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के कुल 456 केस आए हैं जिसमें ससे 362 एक्टिव मामले हैं. राज्य में अब तक 799 लोग ठीक हुए हैं जबकि 15 लोगों की जान चली गई है.

राज्य के दौरे पर है केंद्रीय टीम
वहीं कोविड-19 से लड़ने में राज्य की तैयारियों को देखने के लिए केंद्र की दो टीम पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. केंद्र की इस टीम ने कोलकाता के पास राजरहाट क्षेत्र स्थित एक पृथक केंद्र का दौरा किया, ताकि कोविड-19 की स्थिति का जायजा लिया जा सके.कोलकाता में मौजूद अंतर मंत्रालयी टीम ने बुधवार को राज्य सरकार से इस बारे में विस्तृत ब्योरा मांगा कि राज्य में परीक्षण जांच का स्तर पर्याप्त है और क्या ऑक्सीजन, आईसीयू बिस्तर तथा वेंटीलेटर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं. इस संबंध में अधिकारी ने बताया कि राज्य की राजधानी में रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ नौकरशाह अपूर्ब चंद्र के नेतृत्व वाली केंद्रीय टीम ने उत्तरी 24 परगना में राजरहाट स्थित पृथक केंद्र का दौरा किया. उत्तर बंगाल में मौजूद दूसरी टीम को अभी क्षेत्रों का दौरा शुरू करना है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में केंद्रीय टीम भेजने की निंदा की थी और आरोप लगाया था कि राज्य को खराब जांच किट भेजी गईं. कोरोना वायरस की स्थिति के आकलन के लिए राज्य में दो केंद्रीय टीम भेजने पर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच वाकयुद्ध चला.

(भाषा के इनपुट सहित)

ये भी पढ़ें-

कोरोना संकट के कारण तीनों सेनाओं को रक्षा सौदे रोकने के आदेश, राफेल डील पर असर

कर्नाटक में कोरोना के 16 नए मामलों की पुष्टि! कुल संक्रमितों की संख्या हुई 443

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 23, 2020, 4:52 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button