33 करोड़ लोगों के खाते में सरकार ने जमा किए 31,235 करोड़ रुपये! इनको मिला ये पैसा- 33 crore poor people received financial assistance of Rs 31235 crore under the Pradhan Mantri Garib Kalyan Package | business – News in Hindi


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से 33 करोड़ गरीबों को हुआ लाभ
COVID-19: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (Pradhan Mantri Garib Kalyan Package- PMGKP) के तहत 33 करोड़ से अधिक गरीबों को 31,235 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है.
33 करोड़ लोगों को मिला फायदा
मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 20.05 करोड़ महिला जन धन खाता धारकों के खाते में 10,025 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं. करीब 2.82 करोड़ बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांग व्यक्तियों को 1,405 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इसके अलावा PM-KISAN योजना की पहली किस्त के तहत 8 करोड़ किसानों को 16,146 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं. EPF योगदान के रूप में 68,775 प्रतिष्ठानों में 162 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं, जिससे 10.6 लाख कर्मचारियों को फायदा मिला है. 2.17 करोड़ बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को 3497 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद दी गई है.
More than 33cr poor people received financial assistance of Rs 31,235cr (as on 22.04.2020) under #PradhanMantriGaribKalyanPackage.
Robust Digital payment infrastructure set up by Govt has enabled prompt transfer of cash payment under PMGKP.Read more➡️ https://t.co/ROUgopCrmt pic.twitter.com/lmtXkTEIDR
— Ministry of Finance ?? #StayHome #StaySafe (@FinMinIndia) April 23, 2020
1 अप्रैल 2020 तक 38 करोड़ जनधन खाता
वित्त मंत्रालय के मुताबिक, 1 अप्रैल 2020 तक देश में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 38 करोड़ से ज्यादा अकाउंट खुले. प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गये बैंक खातों की जमा राशि आठ अप्रैल 2020 को समाप्त हुए सप्ताह में 1.28 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गयी. यह राशि एक अप्रैल 2020 को 1.20 लाख करोड़ रुपये थी.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 23, 2020, 2:48 PM IST