छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश” बॉर्डर तरमा (तितरी) में लोग धज्जियां उड़ाते हुए,सीमा को लांघकर प्रवेश जंगल से करने में लगे है लोग

सबका संदेशसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

 

 
कोरोना जैसी महामारी को लेकर पूरा देश हाईअलर्ट पर है और चप्पा 2 में सुरक्छा के तमाम इंतजाम करने में सरकार ने कोई कसर नही छोड़ी है तो वही चंद लोग अपनी निजी स्वार्थ के चलते इस कड़ी पर सेंध लगाने में लगे है ,इसी का

 

पालन लॉक डाउन नियम का “छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश” बॉर्डर तरमा (तितरी) में लोग धज्जियां उड़ाते हुए,सीमा को लांघकर प्रवेश जंगल से करने में लगे है लोग कहीं से कही समझना ही नहीं चाह रहे हैं इतनी बड़ी बड़ी सेवाएं( ट्रेन प्लेन बस बड़ी-बड़ी दुकानें) सरकार ने बंद किया है ताकि हम सब सुरक्षित रहें पर लोगों की मनमानियां रुकने का नाम नहीं ले रही है, वर्तमान में छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश और मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ आने वालों के लिए ग्राम सिवनी के जंगल से लेकर ग्राम तरमा के जंगल तक बीच से लोगों का बहुत ज्यादा आना जाना है। जिसे कोरोना को लेकर सतर्क सरकार की कड़ी टूटने का अंदेशा व्याप्त है सबका संदेश के लिए नेहरू चौधरी की खबर

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button