छत्तीसगढ़

कोरोना संकट के बीच जाग्रित युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर के आव्हान पर , सिम्स हॉस्पिटल बिलासपुर में रक्तदान किया

*कोरोना संकट के बीच जाग्रित युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर के आव्हान पर , सिम्स हॉस्पिटल बिलासपुर में रक्तदान किया।सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

वैसे तो कोरोना महामारी पूरी दुनिया ओर देश के लिए बड़ा संकट बन कर आई है परंतु कुछ *विशेष मरीजो जिन्हें नियमित रक्त की आवश्यकता पड़ती है जैसे थैलेसीमिया, केंसर, किडनी के मरीजो व गर्भवती महिलाओं की समस्या अधिक बढ़ गई है,

 

क्योकि कोरोना इन्फेक्शन के डर के कारण कई रक्तदाता जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक जाने से डर रहे है । इस मुश्किल दौर में भी जाग्रित युवा रक्तदान सेवा समिति,तखतपुर अपने रक्तदाताओं के माध्यम से लगातार मरीजो की सेवा में लगा हुआ है, *लॉक डाउन के बाद से अब तक 181 से अधिक यूनिट* जाग्रित युवा रक्तदान सेवा समिति मरीजो को डोनेट करवा चुका है ।

 


*जाग्रित युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर * के आव्हान पर सिम्स हॉस्पिटल बिलासपुर व जिला चिकित्सालय मुंगेली ब्लड बैंक में ब्लड स्टॉक की कमी को देखते हुए , तखतपुर* *जाग्रित युवा रक्तदान सेवा समिति* के साथ आगे आया व अपने स्वस्थ युवा साथियो से रक्तदान करवा कर उपरोक्त सभी मरीजो की महत्वपूर्ण मदत की ।

जाग्रित युवा रक्तदान तखतपुर की ओर से रक्तदाता रेशम लाल श्रीवास आकाश यादव मालिक राम साहू दुर्गेश निर्मलकर संदीप यादव ओमकार साहू चंद्र शेखर श्रीवास पृथ्वीराज रूपेश साहू अशोक श्रीवास पप्पू साहू बालदेव साहू आदि ने रक्तदान किया।
*जाग्रित युवा रक्तदान सेवा समिति की ओर से *घनश्याम श्रीवास आकाश यादव* ने व्यवस्था संभाली ।
व्हाट्सअप ग्रुप में रक्तदान शिविर की पोस्ट देख कर कोमल सिंह ठाकुर भी रक्तदान करने से अपने आप को रोक नही पाये, व शिविर में आ कर रक्तदान किया ।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button