देश में 24 घंटे में 1,486 कोरोना केस, 49 की मौत, मरीजों के ठीक होने की दर 19.36% | nation – News in Hindi
आज सर्वाधिक 62 केस अकेले जयपुर में पाए गए हैं.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से अब तक 3959 मरीज ठीक हो चुके हैं. साथ ही देश में अब तक 652 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने की दर में भी इजाफा हुआ है. देश में यह दर अब 19.36 फीसदी हो गई है. देश में अब तक 3959 मरीज ठीक हो चुके हैं. साथ ही देश में अब तक 652 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में इस समय कोरोना संक्रमण के 15,859 सक्रिय केस हैं.
1486 new cases in the last 24 hours and 49 deaths: Ministry of Health and Family Welfare https://t.co/TCC16aPcj2
— ANI (@ANI) April 22, 2020
बता दें कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus) के मामलों से निपटने के प्रयासों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash javadekar) ने जानकारी दी कि 77 मैन्यूफैक्चर यूनिट देश में पीपीई बना रहे हैं. साथ ही 1.88 करोड़ पीपीई का ऑर्डर भी दिया गया है.
Amendment to be made to Epidemic Diseases Act, 1897 and Ordinance will be implemented. Such crime will now be cognizable & non-bailable. Investigation will be done within 30 days. Accused can be sentenced from 3 months-5 yrs & penalised from Rs 50,000 upto Rs 2 Lakh: P Javadekar https://t.co/x3B5vjYZ8s
— ANI (@ANI) April 22, 2020
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों और संदिग्धों के इलाज के लिए अब तक अलग 723 कोविड 19 अस्पताल बनाए गए हैं. इनमें लगभग 1.86 लाख आइसोलेशन बेड तैयार हो गए हैं. इनमें से 24 हजार आईसीयू बेड हैं. 12,190 वेंटिलेटर उपलब्ध है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी कि स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों के लिए सख्त सजा और जुर्माना भी लगाया जाएगा. आरोपियों को तीन महीने से लेकर 5 साल की सजा, 50 हजार से लेकर 3 लाख तक का जुर्माना हो सकता है.
यह भी पढ़ें:- खुद को तेजी से बदलने लगा है कोरोना, चीन में मिले इस वायरस के 30 प्रकार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 22, 2020, 4:58 PM IST