जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी – Two terrorists killed in encounter in Shopian of Jammu and Kashmir, operation continues | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/jammu-kashmir.jpg)
![जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी](https://images.hindi.news18.com/optimize/NtNkJ0YgWpjuGgzgXqpQ-zWvlwo=/0x0/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/459x306/jpg/2020/04/jammu-kashmir.jpg)
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में अभी भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है. (फाइल फोटो)
अभी भी कुछ आतंकी इलाके में छुपे हुए हैं और दोनों ओर से फायरिंग जारी है. सुरक्षाबलों ने अभी भी पूरे इलाके को घेरा हुआ है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के मेलहोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.
#JammuAndKashmir Two terrorists killed in Operation Melahura (Shopian). Operation is still going on: Chinar Corps, Indian Army
— ANI (@ANI) April 22, 2020
खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. दोनों ओर से चली फायरिंग में दो आतंकी ढेर हो गए. सूत्रों के मुताबिक अभी भी कुछ आतंकी इलाके में छुपे हुए हैं और लगातार फायरिंग कर रहे हैं.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से सुरक्षा बलों ने सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस के नेतृत्व वाली सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने शोपियां जिले में वाहनों की चेकिंग के दौरान जैश के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों कार्यकर्ताओं की पहचान जहूर अहमद कोका और उजैर अहमद डार के रूप में हुई है.वे दोनों जिले के जैनपोरा इलाके के निवासी हैं.उनके पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें :-