कोरोना के चलते चीन से बाहर जाएंगी कंपनियां, भारत के लिए फायदा उठाने का अच्छा मौका- Arvind Panagariya said Time for India to think long-term during COVID-19 crisis | business – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/Arvind-Panagariya.jpg)
!['कोरोना के चलते चीन से बाहर जाएंगी कंपनियां, भारत के लिए फायदा उठाने का अच्छा मौका' 'कोरोना के चलते चीन से बाहर जाएंगी कंपनियां, भारत के लिए फायदा उठाने का अच्छा मौका'](https://images.hindi.news18.com/optimize/BJKewYLmNrQkK5KkqhqCfrbmWpE=/0x0/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/459x306/jpg/2020/04/Arvind-Panagariya.jpg)
इस संकट को व्यर्थ गवां देना ठीक नहीं
जानेमाने अर्थशास्त्री अरविंद पनगढ़िया ने कहा कि कोविड-19 महामारी दूर की सोचने का वक्त है. इस संकट को व्यर्थ गंवा देना ठीक नहीं होगा.
पनगढ़िया ने कहा, ‘कोविड-19 महामारी दूर की सोचने का वक्त है. इस संकट को व्यर्थ गंवा देना ठीक नहीं होगा. टीका उपलब्ध होने के बाद ही मौजूदा संकट खत्म होगा. निश्चित रूप से हमें उससे आगे सोचना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘विकास के लिए 70 सालों के प्रयास के बाद भी हमने अपने श्रमिकों को मुख्य रूप से छोटे-छोटे खेतों (उसमें से सात करोड़ औसतन चौथाई हेक्टेयर से कम आकार के हैं) और अनौपचारिक क्षेत्र में या स्वरोजगार के छोटे-मोटे धंधों में काम करने के लिए छोड़ दिया है, जिससे उन्हें हर दिन मुश्किल से गुजारा करने भर की आमदनी हो पाती है.’
ये भी पढ़ें:- एफडी कराने वालों के लिए बड़ी खबर! अगर नहीं जमा किया ये पेपर तो बैंक काट लेगा टैक्स
पनगढ़िया ने जोर देकर कहा कि कोविड-19 संकट ने यह साफ कर दिया है कि भारत को बेहतर भुगतान वाली औपचारिक क्षेत्र की नौकरियों की जरूरत है. इसके लिए जरूरी है कि श्रमिक छोटे खेतों और कामधंधों से निकलकर अधिक उत्पादक तथा बेहतर भुगतान करने वाली नौकरियों में लगें.उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि औद्योगिक और सेवा गतिविधियां कुटीर उद्योगों से छोटे, मझोले और बड़े उद्योगों की ओर बढ़ें. उन्होंने कहा कि इस संकट से एक यह अवसर पैदा होता हुआ दिख रहा है कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां चीन से दुनिया के दूसरे हिस्सों की ओर तेजी से जाएंगी. पनगढ़िया ने कहा, ‘बहुराष्ट्रीय कंपनियां कोरोना महामारी के मद्देनजर अपनी गतिविधियों का अधिक से अधिक विकेंद्रीकरण करना चाहेंगी. भारत को यह मौका नहीं चूकना चाहिए.’
उन्होंने कहा कि इस संकट के समय सरकार को भूमि और श्रम बाजारों के क्षेत्र में सुधारों को आगे बढ़ाना चाहिए, जिन्हें आमतौर पर सामान्य समय में लागू करना कठिन है. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून में सुधार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसी तरह श्रम बाजारों में अधिक लचीलापन आवश्यक है.
ये भी पढ़ें:- पहली बार कच्चे तेल का भाव जीरो डॉलर के नीचे गया, भारत में घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 21, 2020, 2:43 PM IST