घर-घर जाकर पार्षद बांट रहे नवीन राशनकार्ड, हरी सब्जियां भी*

घर-घर जाकर पार्षद बांट रहे नवीन राशनकार्ड, हरी सब्जियां भी
देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
डोंगरगढ- कोरोना महामारी के कारण पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगभग एक माह से लाकडॉउन् चल रहा है जिसके चलते निम्न वर्ग से लेकर मध्यमवर्गीय परिवार के सामने हरी सब्जियों व सूखे राशन की सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने बीपीएल राशनकार्ड
धारियों को दो माह का चांवल निशुल्क दिया तथा एपीएल राशनकार्ड धारियों को एक माह का चांवल फ्री देने की घोषणा की। इन सबके बावजूद कई ऐसे परिवार है जो बीपीएल की श्रेणी में तो आते हैं लेकिन किसी कारण उनका राशनकार्ड नहीं बन पाया था ऐसे परिवारों की तकलीफों को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने तत्कालिक तौर पर पार्षदों के माध्यम से राशनकार्ड बनाना प्रारंभ किया और युद्ध स्तर पर कार्य करवाकर राशनकार्ड बनाये गए। बीते दिनों वार्ड नं. 1 के पार्षद शिव निषाद, वार्ड नं. 16 के पार्षद बल्देव यादव सहित अन्य पार्षदों ने ऐसे छुटे हुए परिवारों को घर-घर जाकर राशनकार्ड वितरित किया।
हरी सब्जियों का वितरण- जब से लाकडॉउन् प्रारंभ हुआ है तभी से नगर के कुछ जनप्रतिनिधि यथासम्भव सहयोग कर नगर के गरीब जरूरतमंदों परिवार की सेवा कर रहे हैं। कभी नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम हरी सब्जियों का वितरण कर रहे हैं तो कभी सेनेटाइजर व मास्क बांट रहे हैं तो कभी वार्ड नं. 1 पार्षद शिव निषाद अपने अपने वार्ड में घर-घर जाकर यथासम्भव हरी सब्जियों का वितरण कर जरूरतमंद परिवार को राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100