Uncategorized

कोंडागांव: प्रतियोगी प्रशिक्षण संस्थान में जिला कलेक्टर ने बढ़ाया विद्यार्थियों का हौसला

कोण्डागांव । दिनांक 2 फरवरी को जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम द्वारा पूराने कलेक्ट्रेट भवन में प्रतियोगी प्रशिक्षण संस्थान में परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रो से मिले। ज्ञात हो कि जिले के शिक्षित युवक-युवतियों को परीक्षा पूर्व तैयारी कराने के उद्देश्य से निःशुल्क प्रशिक्षण संस्थान प्रारंभ किया गया है। सीएसआर मद के तहत जिला प्रशासन के तत्वाधान में संचालित इस केन्द्र में कौटिल्य एकेडमी बिलासपुर के विशेषज्ञ शिक्षको द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, बैंकिंग एवं रेल्वे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, छ.ग. व्यापम की परीक्षाओं के संदर्भ में स्थानीय युवक-युवतियों को मार्गदर्शन दिया जा रहा है। वर्तमान में इस केन्द्र में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए 180 एवं रेल्वे, बैंकिंग एवं कर्मचारी चयन आयोग के लिए 55 अभ्यर्थी पंजीकृत है। 
 इस मौके पर जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम ने छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आत्म विश्वास प्रत्येक प्रतियोगी छात्र के लिए सबसे बड़ी पूंजी है। कई बार अध्ययन के दौरान नकारात्मकता हावी होने लगती है ऐसे में स्वंय को सकारात्मक बनाये रखने की कला सभी को आनी चाहिए। इसी प्रकार विपरीत परिस्थितियों में धैर्य न खोकर दोगुने उत्साह के साथ तैयारी करे, सफलता जरुरी मिलेगी। उन्होंने बताया कि वे स्वंय भी ग्रामीण पृष्ठभूमि से संबंध रखते है, परन्तु उन्होंने आत्म विश्वास के बल पर प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षाऐं पास उत्तीर्ण की। उन्होंने छात्रों को समझाईश देते हुए कहा कि वे अपने अध्ययन में आधारभूत सामग्रियों पर फोकस करते हुए पाठ्यक्रम का गहराई से अध्ययन करे। 
इस दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जी.एस.सोरी, संस्थान के प्रभारी एल.एन.सोनवानी सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे। 

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button