देश दुनिया

MSME, किसानों, मजदूरों की मदद के लिए केंद्र को जल्द सिफारिश भेजेगी कांग्रेस | Congress to submit suggestions to Centre on reviving MSME sector Jairam Ramesh | nation – News in Hindi

गरीबों के बैंक खातों में 7500 रुपये डालने के लिए जल्द केंद्र को सिफारिश भेजेगी कांग्रेस

कांग्रेस सलाहकार समूह की बैठक हर दूसरे दिन होगी.

कांग्रेस (Congress) एमएसएमई (MSME), मजदूरों और किसानों को राहत देने के लिए अगले एक- दो दिनों में अपनी सिफारिश केंद्र सरकार (Central Government) को भेजेगी.

नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) ने सोमवार को कहा कि वह सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई), प्रवासी मजदूरों और कृषि उपज की खरीद में किसानों को राहत देने के लिए जल्द ही केंद्र को अपनी सिफारिश भेजेगी. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की अध्यक्षता में कांग्रेस सलाहकार समूह की पहली बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने यह भी कहा कि सरकार को सभी जनधन, किसान सम्मान और पेंशन योजनाओं से जुड़े खातों में 7500 रुपये डालने चाहिए.

एक-दो दिन में भेजी जाएगी सिफारिश
रमेश भी इस सलाहकार समूह के सदस्य हैं. उन्होंने वीडियो लिंक के जरिये संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार ने अब तक जो कदम उठाए हैं वो अपर्याप्त हैं. हम सरकार को अपनी तरफ से सुझाव देंगे.’ रमेश के मुताबिक कांग्रेस एमएसएमई, मजदूरों और किसानों को राहत देने के लिए अगले एक- दो दिनों में अपनी सिफारिश केंद्र सरकार को भेजेगी. उन्होंने कहा कि सभी जनधन खातों, किसान सम्मान निधि खातों, बुजुर्गों, विधवाओं एवं दिव्यांगों के पेंशन खातों में 7500 रुपये डाले जाएं.

रमेश ने कहा कि इस बैठक में मनमोहन सिंह और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एमएसएमई क्षेत्र को मदद देने पर जोर दिया. उनके मुताबिक गांधी ने फिर दोहराया कि संकट की इस घड़ी में रचनात्मक मानसिकता के साथ सरकार का सहयोग करना है. रमेश ने कहा कि कांग्रेस सलाहकार समूह की बैठक हर दूसरे दिन होगी.राहुल भी हैं इस समूह के सदस्य
बता दें कांग्रेस ने वर्तमान समय के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और अपना रुख तय करने के लिए शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में 11 सदस्यीय सलाहकार समूह का गठन किया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गठित इस सलाहकार समूह में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हैं.

पार्टी के ये नेता हैं समूह के सदस्य
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को इस समूह का संयोजक बनाया गया है. इसके साथ ही वेणुगोपाल, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी एवं जयराम रमेश, कांग्रेस के डेटा विश्लेषण विभाग के प्रमुख प्रवीण चक्रवर्ती, पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ एवं सुप्रिया श्रीनेत और पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता को इस समूह का हिस्सा बनाया गया है.

यह सलाहकार समूह आम तौर पर रोजाना वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर वर्तमान समय से जुड़े विषयों पर चर्चा करेगा और विभिन्न मुद्दों पार्टी का रुख तय करेगा.

ये भी पढ़ें-
सरकार ने कहा- दिखा लॉकडाउन का असर, 3.4 के बजाय 7.5 दिन में दोगुने हो रहे केस

Coronavirus से लोगों को बचाने के लिए बना सबसे सस्ता N95 मास्क, कीमत 50 ₹ से कम

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 20, 2020, 5:09 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button