देश दुनिया

18 राज्‍यों में हालात सुधरे, अब 7.5 दिन में डबल हो रहे कोरोना के केस: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय | Ministry of Health Doubling rate of Cases in India is now improved to 7.5 days In 18 states better performance | nation – News in Hindi

18 राज्‍यों में हालात सुधरे, अब 7.5 दिन में डबल हो रहे कोरोना के केस: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की प्रेस कॉफ्रेंस

लव अग्रवाल ने कहा कि कुछ राज्यों में मामले डबल होने की दर 20-30 दिनों से अधिक है. ओडिशा और केरल में यह दर 30 दिन से भी ज्‍यादा है.

नई दिल्‍ली. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने राजीव गांधी स्‍पेशियलिटी का दौरा किया और स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की. उन्‍होंने कहा कि कोरोना वायरस के मामले अब 7.5 दिन में डबल हो रहे हैं. 18 राज्यों में बेहतर प्रदर्शन देखा गया है.

लव अग्रवाल ने कहा कि कुछ राज्यों में मामले डबल होने की दर 20-30 दिनों से अधिक है. ओडिशा और केरल में यह दर 30 दिन से भी ज्‍यादा है. गोवा में अब कोरोना वायरस का कोई भी सक्रिय केस नहीं है. जो पुराने मरीज थे, से ठीक हो चुके हैं.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 20, 2020, 4:36 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button