Uncategorized

जनकल्याणकारी व लोकहितैषी हैं बजट-अमित मिश्रा

भिलाई। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अमित मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को नए भारत की आशा को साकार करने वाला बताया है। श्री मिश्रा ने कहा कि इसमें सभी वर्ग के लोगों के कल्याण की भावना प्रतिबिंबित हो रही है। एक ओर जहां किसानों के लिए किसान सम्मान निधि की घोषणा कर केन्द्र सरकार ने 75 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान कर न्यूनतम आय सुनिश्चित की है, वहीं दूसरी ओर सामान्य व मध्यम वर्ग के लिए आयकर की छूट की सीमा सीधे 05 लाख रुपए तक बढ़ा दी गई है। इससे देश के अन्नदाता किसानों और मध्यम वर्ग के लोगों व कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी। इसी तरह 64,587 करोड़ रुपए का रेल बजट तय करके सरकार आम आदमियों की रेल यात्रा को समयबध्द, सुरक्षित और विश्वस्तरीय बनाने के लिए

संकल्पित है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने अपने बजट में 2030 तक विस्तृत वृहद लक्ष्य के साथ इन्फ्रास्ट्रचर डेवेलप करने की बात कही है जिससे हर सेक्टर में युवाओं के लिए रोजगार की संभावना बढ़ेगी। श्री मोदी ने देश को 10 वर्षों का विजन दिया है जिससे न सिर्फ सोशल प्रगति होगी। स्वच्छ वातावरण बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ विश्वस्तरीय शिक्षा व्यवस्था पर, विजन 2030 में जोर दिया जा रहा है जिसका सीधा लाभ युवाओं को मिलेगा। भाजपा किसान मोर्चा ने इस ऐतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वित्त मंत्री अरुण जेटली और रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद दिया है।

Related Articles

Back to top button