21 अप्रैल क्या कहते हैं आपके सितारे
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG_20191227_075508-3.jpg)
मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ:- परिवार और व्यापार मे वृद्धि होने के आसार काफी अच्छे रहेंगे । यात्राओ से मिलने वाले लाभ हानि मे परिवर्तित हो सकता है। किसी से मनमुटाव का सामना भी आपको करना पड़ सकता है लेकिन फिर भी आपका भाग्य आपको पूर्ण रूप से अपने फल देता रहेगा ।
वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो:- आज के दिन की गयी योजना आपको सम्पूर्ण रूप से सफलता की ओर ले जाने का काम कराएगी व दूसरों को प्रभवित करने की क्षमता आपके काम को बढ़ाने का काम करेगी । आपकी नटखट शरारते और स्वार्थीपन आपको गंभीरता मे ड़ाल सकता है । दान पुण्य करना आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा ।
मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह:- आपको परीक्षा एवं प्रतियोगिता मे आशानुसार परिणाम प्राप्त नही होंगे । जीवनसाथी के साथ अलगाव व किसी न किसी बात को लेकर मतभेद की स्थिति पैदा हो सकती है, जिसके कारण घर का मौहोल काफी हद तक बिगड़ सकता है । काम-काज मे भी उतार चढाव की स्थिति बनी रहेगी । नकारात्मक विचार आपको परेशानियों मे डाल सकते है ।
कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो:- सरकार की तरफ से मिलने वाला सहयोग आपको अच्छे परिणाम दे सकता है । आपकी अपनी किस्मत आपके हर काम को बनाने का काम करेगी। आपको आंखो से संबन्धित परेशानियों का सामना करना पड़ेगा व पिता की सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है ।
सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे:- आप की अपनी चतुराई और योग्यता के आधार पर आप सफल होंगे । चुस्ती फुर्ती से आप अपने काम को अंजाम देंगे लेकिन किसी भी दस्तावेज़ पर बिना सोचे समझे हस्ताक्षर न करे। किसी काम को करने से पहले बड़ो की सलाह लेना आपके लिए लाभकारी होगा । जीवनसाथी के स्वास्थ्य मे कमी का सामना आपको करना होगा जिसका प्रभाव आपके धन पर भी पड़ेगा ।
कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो:- आपके काम मे बाधाये आनी संभव है । काम के प्रति आलस्यपन बना रहेगा । माँ व माँ के परिवार की तरफ से अशुभ समाचार मिल सकते है । स्वास्थ्य के संबंध मे खराबी बनी रहेगी और गुस्से की ज्यादा मात्रा भी आपको मानसिक परेशानियाँ देगी । बड़ो की सलाह लेकर ही काम को अंजाम दे । काला रंग आपके लिए अति अशुभ होगा।
तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते:- आपके गुस्से ओर जिद्दीपन से काफी काम खराब रहेंगे । किसी केसाथ व्यर्थ झगड़े होने से बचे और बड़े बुजुर्गो से ज्यादा से ज्यादा समय बिताना अच्छा रहेगा । किसी अनहोनी घटना का घटित होना संभव है । लाल रंग से परहेज करे।
वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू:- आज आपको अपने भाग्य का पूरा सहयोग नही मिल पाएगा जिसके कारण आपको निराशाजंक परस्थिति का सामना करना होगा । आपके व्यवहार और गुस्से के कारण काफी है हानि उठानी पड़ सकती है, जिससे आपको नुकसान होंगे । किसी प्रकार के आरोप आप पर लग सकते है । यात्राओ मे भी कुछ खास लाभ नही मिलेगा ।
धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे:- पढ़ाई लिखाई के क्षेत्र मे इस समय काफी अच्छा लाभ मिल सकता है । अपने बड़े बुज़र्गों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा जिसके चलते आपको मान-सम्मान मे वृद्धि आपको देखने को मिलेगी । भविष्य को लेकर एक अच्छा फैसला आप ले सकेंगे । काम-काज मे उतार चढाव चलता रहेगा लेकिन आपका भाग्य आपको पूरा साथ देगा ।
मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी:- आज के दिन जो भी आप काम करेंगे उसमे आप सफल होंगे । धार्मिक कार्य की तरफ रुझाव रहेगा । घर परिवार मे बड़ो की तरफ से लाभ मिलना आपके लिए शुभ व काफी प्रभावी रहेगा । मानसिक शांति बनी रहेगी । यात्राएं करना काफी शुभ फल देगा ।
कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा:- आज का दिन आपके लिए आलस भरा रहेगा । कोई न कोई घटना आपके लिए विपरीत परिस्थितियों का कारण खड़े करेगी । भाइयों की तरफ से मिले वाले सुखो मे कमी बन सकती है । कार्य क्षेत्र मे बाधाओं का सामना करना पड़ेगा जिसका परभाव आपके स्वभाव पर पड सकता है । अपने परिवार के साथ गुजारा गया समय आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है । लाल रंग से परहेज करे ।
मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची:- पिता से मिलने वाले सुखो मे कमी बनी रहेगी व उनके स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रहेंगे । पढ़ाई-लिखाई मे निराशाजनक स्थिति बनेगी व काम-काज के मामलो मे हानि का सामना आपको करना पड़ सकता है । घर परिवार मे मतभेद हो सकते है । अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखना आपके लिए अति आवश्यक है ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100