गौरेला पेंड्रा मरवाही (GPM)जिला के मरवाही थाना प्रभारी सुनील कुमार और सिपाही जांगड़े की शानदार पहल
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG-20200419-WA0058.jpg)
संवाददाता: प्रयास कैवर्त सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
गौरेला पेंड्रा मरवाही (GPM)जिला के मरवाही थाना प्रभारी सुनील कुमार और सिपाही जांगड़े की शानदार पहल
भारतीय संस्कृति विश्व की एक पुरानी संस्कृति है और उसी के साथ हमारी बहुत सी संस्थाए भी बहुत पुरानी है विश्व को पहला लोकतन्त्र भी भारत का देंन है
जैसे और सब संस्थाये पुरानी है वैसे ही हमारी पुलिस बल भी बहुत पुरानी संस्था है जो की बहुत से सामाजिक, राजनैतिक एवम् संस्कृति परिवर्तनों को पास करते हुए यहा तक पहुंची है
एक तरफ जहां हम टीवी समाचार सोसल मीडिया में देखते है कि पुलिस नए नए तरीकों से लोगों को लांक डाउन में ही घर में रहने के लिए लोगो से अपील कर रही है
वहीं दूसरी तरफ जीपीएम जिला के मरवाही थाना के प्रभारी सुनील कुमार अपने सिपाहियों को समझाइश दे कर रखे है कि लोगों को प्रेम से समझाए
इसी कड़ी में मरवाही थाना के सिपाही सतपुरन जांगड़े ग्राम लोहारी में लोगों को घर घर जा कर हाथ जोड़कर लांक डाउन के संदर्भ में लोगों को जागरूक और कोरोना बीमारी कितना खतरनाक है और उससे कैसे बचे उसकी जानकारी उपलब्ध करा रहे
ये गांव में लोगो का चर्चा का विषय बन गया है और लोगो पालन भी कर रहे
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100