Uncategorized

जल स्त्रोतो के समुचित संरक्षण एवं उपयोग शासन की प्राथमिकता में सर्वोपरि – मोहन मरकाम

कोण्डागांव । विकासखण्ड माकड़ी के ग्राम सलना में दिनांक 1 फरवरी को क्षेत्र के विधायक मोहन मरकाम द्वारा नारंगी नदी पर 3 करोड़ 88 लाख लागत के एनीकट सह पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम, अध्यक्ष जिला पंचायत देवचंद मातलाम, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन अशोक धोटे सहित ग्राम सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। 
विधायक मोहन मरकाम ने इस मौके पर उपस्थित ग्रामीण जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ‘‘नरवा, गरुवा, घुरवा एवं बाड़ी‘‘ के संरक्षण एवं संर्वधन का नारा दिया गया है। इस नारे का संपूर्ण सार यह है कि गांव की समृद्धि गांव में ही मौजूद संसाधनों के माध्यम से ही हो सकती है। हमें मात्र उसका सही उपयोग करना होगा और शासन के मंशानुरुप शासन की सभी योजनाओं में अपनी भागीदारी दर्शानी होगी। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि ग्राम सलना में निर्मित होने वाले इस एनीकट सह पुलिया निर्माण से स्थानीय कृषकों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा साथ ही क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता में वृद्धि, सुलभ आवागमन एवं भू-जल स्तर में सुधार से इसके दुरगामी सुखद परिणाम होंगे। 
उल्लेखनीय है कि सलना-टेण्डमुड़ा एनीकट सह पुलिया निर्माण से लगभग सौ हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी और इससे आस-पास के आधा दर्जन गांव लाभान्वित होंगे। 
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button