देश दुनिया

हवाई टिकट बुक करने से बचें, सरकार ने एयरलाइन कंपनियों को दिया ये निर्देश- central government clarifies that there is no decision as yet on resumption of domestic flight | business – News in Hindi

टिकट बुक करने का हैं प्लान तो जान लें सरकार का एयरलाइन कंपनियों को दिया ये निर्देश

सरकार का एयरलाइन कंपनियों को निर्देश

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सरकार ने अभी तक फ्लाइट शुरू करने पर कोई फैसला नहीं लिया है. इसलिए एयरलाइनों को निर्देश दिया जाता है कि वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं शुरू करने पर सरकार के फैसला लेने के बाद ही टिकटों की बुकिंग शुरू करें.

नई दिल्ली. सरकारी क्षेत्र की विमान कंपनी एअर इंडिया (Air India) शनिवार को घोषणा की कि उसने चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट के लिए बुकिंग को क्रमश: 4 मई और 1 जून से खोल दिया है. इस पर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सरकार ने अभी तक फ्लाइट शुरू करने पर कोई फैसला नहीं लिया है. इसलिए एयरलाइनों को निर्देश दिया जाता है कि वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं शुरू करने पर सरकार के फैसला लेने के बाद ही टिकटों की बुकिंग शुरू करें.

एअर इंडिया की वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन में शनिवार को कहा गया कि वर्तमान में चल रहे वैश्विक स्वास्थ्य चिंताओं की वजह से उन्होंने वर्तमान में सभी घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग 3 मई 2020 तक सफर करने और सभी अंतरराष्ट्रीय विमानों के लिए 31 मई तक रोकी है. आगे कहा गया है कि चुनिंदा घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग 4 मई 2020 से सफर और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 1 जून से सफर करने के लिए खुली हैं.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन पार्ट 2: कल से पूरे देश में शुरू होंगे ये कामकाज, यहां देखें पूरी लिस्ट

नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा, एयरलाइनों को सलाह दी जाती है कि इस बारे में सरकार द्वारा कोई फैसला किये जाने के बाद ही वे अपनी बुकिंग शुरू करें. इससे पहले दिन में, एअर इंडिया ने कहा था कि उसने कुछ मार्गों पर चार मई से घरेलू उड़ानों के लिए और एक जून से चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये बुकिंग शुरू की है.

3 मई तक हवाई सेवाएं बंद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया था. इसके बाद एअर इंडिया ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूटों पर अपनी सेवाएं शुरू करने में देरी करने का फैसला लिया था. बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू विमान सेवाएं बंद हैं.

पहले चरण के दौर बुक किए गए टिकटों पर 100 फीसदी रिफंड
बता दें कि लॉकडाउन के दूसरे चरण के ऐलान के बाद केंद्र सरकार ने कहा था कि अगर किसी यात्री ने 15 अप्रैल के बाद की यात्रा के लिए 24 मार्च से लेकर 14 अप्रैल के बीच कोई टिकट बुक किया है तो विमान कंपनियों को इसका पूरा रिफंड देना होगा. कोई भी कंपनी किसी भी वजह से टिकटों के रिफंड में कटौती नहीं करेंगी.

ये भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए बड़ी खबर! बदल गया पैसे निकालने से जुड़ा नियम

बैंक या शेयर बाजार में नहीं बल्कि ऐसे करें बचत, पूरा हो जाएगा करोड़पति बनने का सपना

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 19, 2020, 8:32 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button