Union Minister Hardeep Singh Puri told how the essnetial goods were reached by aircrafts Prime Minister Narendra Modi said – all possible help is going on | केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कैसे विमानों से पहुंच रहा जरूरत का सामान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- हर संभव मदद की कोशिश जारी | nation – News in Hindi


पीएम मोदी की फाइल फोटो
एअर इंडिया, अलायंस एयर, आईएएफ और निजी विमान वाहक पूर्वोत्तर क्षेत्रों, द्वीप समूह क्षेत्रों और पहाड़ी राज्यों पर विशेष ध्यान देते हुए चिकित्सा आपूर्ति सहित आवश्यक वस्तुओं को वितरित करने के लिए उड़ानों का संचालन कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया था कि- 17 और उड़ानों ने 16 अप्रैल को 35.42 टन मेडिकल और आवश्यक कार्गो को उन क्षेत्रों में पहुंचाया. नागरिक उड्डयन क्षेत्र के कोरोना वारियर्स ने 26 मार्च से अब तक लाइफलाइन उड़ान के तहत 454 टन मेडिकल और आवश्यक कार्गो के साथ 2,64,181 किलोमीटर में 262 उड़ानें भरी हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम ने कहा, ‘जिन लोगों को इसकी आवश्यकता है उन्हें हर संभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है.’
Ensuring all possible assistance to those who need it. https://t.co/XjQT1JfvZm
— Narendra Modi (@narendramodi) April 18, 2020
26 मार्च 2020 से हब तथा स्पोक लाइफलाइन सेवाएं शुरू
बता दें परिवहन के अन्य साधन बंद होने के चलते दवा समेत अन्य जरूरी सामान रेलवे के साथ-साथ हवाई जहाज के जरिए भी विभिन्न इलाकों में पहुंचाये जा रहे हैं ताकि कहीं कोई कमी ना रहे. इस पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय में एडीजी (मीडिया) राजीव जैन ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की इस लड़ाई का समर्थन करने के लिए देश के दूरदराज हिस्सों में आवश्यक चिकित्सा कार्गो परिवहन के लिए लाइफलाइन उड़ान पहल करने हेतु महत्वपूर्ण हितधारकों के साथ नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कोर समूह का गठन किया गया था और 26 मार्च 2020 से हब तथा स्पोक लाइफलाइन सेवाएं शुरू की गईं .
बीते दिनों प्रेस वार्ता के दौरान, राजीव जैन ने लॉकडाउन अवधि के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा लाइफलाइन उड़ान पहल की जानकारी दी और बताया कि एअर इंडिया, अलायंस एयर, आईएएफ और निजी विमान सेवाओं द्वारा लाइफलाइन उड़ान के तहत 247 उड़ानें संचालित की गई हैं. इनमें से 154 उड़ानें एअर इंडिया और एलायंस एयर द्वारा संचालित की गई हैं. अब तक भेजे गए कार्गो 418 टन से अधिक सामान है. लाइफलाइन उड़ान ने अब तक 2.45 लाख किलोमीटर से अधिक की हवाई दूरी तय की है.
गुरुवार यानी 16 अप्रैल तक की जानकारी के अनुसार एअर इंडिया, अलायंस एयर, आईएएफ और निजी विमान वाहक पूर्वोत्तर क्षेत्रों, द्वीप समूह क्षेत्रों और पहाड़ी राज्यों पर विशेष ध्यान देते हुए चिकित्सा आपूर्ति सहित आवश्यक वस्तुओं को वितरित करने के लिए उड़ानों का संचालन कर रहे हैं. एअर इंडिया और आईएएफ ने मुख्य रूप से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पूर्वोत्तर और अन्य द्वीप क्षेत्रों के लिए कार्य कर रहे हैं. पवन हंस लिमिटेड सहित अन्य की हेलीकॉप्टर सेवाएं द्वारा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में चिकित्सा कार्गो और रोगियों के लिए परिचालन कर रही हैं.
एयर इंडिया कोलंबो में चिकित्सा आपूर्ति कर रही
अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में दवाइयों, चिकित्सा उपकरण और कोविड-19 राहत सामग्री के परिवहन के लिए 4 अप्रैल 2020 से चीन के साथ एक एयर-ब्रिज की स्थापना की गई है. दक्षिण एशिया के लिए, एअर इंडिया कोलंबो में चिकित्सा आपूर्ति कर रही है.
एअर इंडिया ने 13 अप्रैल 2020 को मुंबई और लंदन के बीच कृषि उड़ान कार्यक्रम के तहत पहली उड़ान का संचालन किया और 29 टन फलों और सब्जियों को लंदन ले गया और 15.6 टन सामान्य कार्गो सामग्री के साथ वापस लौटा. एअर इंडिया ने 15 अप्रैल 2020 को मुंबई और फ्रैंकफर्ट के बीच कृषि उड़ान कार्यक्रम के तहत दूसरी उड़ान का संचालन किया और 27 टन फलों और सब्जियों को फ्रैंकफर्ट ले गया और 10 टन सामान्य कार्गो सामग्री के साथ वापस लौटा.
यह भी पढ़ें:- स्विट्जरलैंड के आल्प्स पर्वत पर चमका तिरंगा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- Covid-19 पर होगी मानवता की जीत
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 18, 2020, 1:36 PM IST