छत्तीसगढ़
गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए डोनेशन ऑन व्हील्स के जरिये लोग आ रहे आगे रूपये, राशन और सब्जी-भाजी का कर रहे हैं दान
गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए डोनेशन ऑन व्हील्स के जरिये लोग आ रहे आगे
रूपये, राशन और सब्जी-भाजी का कर रहे हैं दानसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
नारायणपुर – कोरोना वायरस (कोविड़-19) के संक्रमण के रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन ने दैनिक रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले परिवारों, निःशक्तजनों, आश्रयहीन लोगों के समक्ष भोजन और राशन की समस्या खड़ी हो गयी है। ऐसे लोगों को भोजन की दिक्कत न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा इस महीने की 12 तारीख से डोनेशन ऑन व्हील्स अभियान की शुरुआत की गई हैं। इस अभियान में लोगों से राशन, रूपये आदि दान लेकर जरूरतमंदों के घर तक राशन पहुँचाया जाएगा। इस कार्य में अनेक समाजसेवी संस्थाए, नागरिक और संगठन बढ़ चढ़कर हाथ बंटा रहे हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत् श्रीमती किरण चतुर्वेदी नेलवाल और उनके पति श्री विनय चतुर्वेदी ने आज इन गरीब, मजदूरों और बेसहारा लोगों की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ायें। उन्होंने डोनेशन ऑन व्हील्स का संचालन करने वाले माड़ रक्षा सेवा संस्थान के सदस्यों को फोन कर अपने घर बुलाया और 50 किलो चावल, 60 किलो आलू और 30 परिवारों के लिए आवश्यक सामग्री दी।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100