COVID-19: उन्नाव जिले में पहला हॉट स्पॉट घोषित, 13 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR | COVID-19: First hot spot declared in Unnao district, FIR lodged against 13 people | unnao – News in Hindi
सील किए गए हॉट स्पॉट का मुआयना करते पदाधिकारी
महामारी कोरोना वायरस (Pandemic Coronavirus) को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस (Police) ने कोरोना पीड़ित (corona positive) शख्स व उसके दोस्त समेत 13 लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया है.
सील किये गए इलाके को 10 जोन में बांटा गया
सील किये गए इलाके के हर गली-मोहल्ले को युद्ध स्तर पर सैनेटाइज किया जा रहा है, सैनेटाइजेशन ठीक तरह से हो इसके लिए एडीएम उन्नाव राकेश कुमार सिंह ने हॉट स्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण किया. एडीएम राकेश सिंह ने यहां खड़े रहकर नगर पालिका कर्मचारियों से सेनेटाइजेशन का कार्य कराया. वहीं पुलिस के पहरे के बीच हर गलियों को सेनेटाइज भी कराया जा रहा है. सील किए गए इलाके में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है. डोर टू डोर राशन सप्लाई से लेकर जरुरत का सामान प्रशासन द्वारा मुहैया कराया जा रहा है. एडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सील किये गए इलाके को 10 जोन में बांटा गया है, वहीं इन्वेस्टिगेशन के लिए टीम डोर टू डोर जा रही हैं. पूरे इलाके को सेनेटाइज किया जा रहा है.
13 लोगों पर मुकदमा भी दर्जउन्नाव की सदर कोतवाली क्षेत्र में कल मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से जिले में हालात संवेदनशील हो गए हैं. इलाके को सैनेटाइज करने के लिए 10 टैंकरों की मदद ली जा रही है, वहीं पुलिस व प्रशासन द्वारा शहर में लॉकडाउन का और कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. बता दें कि महामारी covid-19 को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस ने कोरोना पीड़ित शख्स व उसके दोस्त समेत 13 लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया है. साथ ही कोरोना मरीज के सम्पर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. अभी तक 40 लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- शादी का जुनून : Lockdown में साइकिल से 6 दिन में तय कर डाली 850 किमी की दूरी, फिर…
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए उन्नाव से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 17, 2020, 11:54 PM IST