छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महापौर देवेंद्र ने जाना एमआईसी सदस्यों के परिवारजनों का हाल

विडियों कांफ्रेसिंग के द्वारा किये सभी एमआईसी मेंबरों से चर्चा

भिलाई । भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निगम के सभी एमआईसी मेम्बरों से बातचीत की। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉकडाउन के इस अवसर पर लगातार किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। सभी से महापौर ने बारी बारी से पूछा कि, एमआईएम मेम्बर अपने वार्ड में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए क्या प्रयास कर रहे है। वार्डों का नियमित सेनेटाइजेसन हो रहा है कि नहीं। उनके वार्ड क्षेत्र में सब को राशन मिल रहा है कि नहीं। पार्षद निधि से ली गई सेनेटाइज व मास्क का वितरण सभी लोगो को किया गया कि नहीं।
महापौर के जवाब पर एमआईसी नीरज पाल, लक्ष्मी पति राजू, सुशीला देवांगन ने बताया कि, नियमित रूप से वार्डों का सेनेटाइजेशन का काम चल रहा है। यही नहीं सब को राशन से रहे है जिसके पास राशन कार्ड नहीं उनका भी राशन बनवा रहे है। साथ ही लोगों को सेनेटाइज और मास्क भी बाँटा गया। यही नहीं एमआईसी मेंबरों ने महापौर को बताया कि, वे सब लगातार निगम द्वारा चलाए जा रहे कामों की नियमित निगरानी कर रहे है। साथ ही वे जरूरमंद जिनके पास खाने के लिए जरूरी राशन नहीं उन्हें समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से 2 टाइम का भोजन व राशन भी दे रहे है। महापौर ने इन सभी के साथ ही शहर के जनता हालचाल भी जाना। महापौर ने कहा कि, सभी जिस तरह से अपनी जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी से निर्वाहन कर रहे है। वैसे ही सभी अपनी जिम्मेदारी निभाते रहे। हम जल्द ही कोरोना से जीत जाएंगे। साथ ही महापौर में वार्डों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में सभी लोगो की सहभागिता की काफी सराहनीय की।

Related Articles

Back to top button