Uncategorized
कोंडागांव: कलेक्टर ने ली प्रत्याशियों एवं गणना अभिकर्ताओं की बैठक, मतगणना के दिशा-निर्देशों पर की चर्चा
मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के बारे में दी गई विस्तार से जानकारी
कोण्डागांव । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीलकंठ टीकाम ने विधानसभा आम निर्वाचन 2018 के अंतर्गत 11 दिसम्बर को होने वाले मतगणना के संबंध में दिनांक 8 दिसम्बर को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों एवं उनके गणना अभिकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जिले में जिस प्रकार निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करते हुए मतदान सम्पन्न हुआ है उसी प्रकार मतगणना प्रक्रिया भी निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से पूरी होगी।
बैठक में जिला कलेक्टर ने बताया कि ईवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक पूरी सुरक्षा के साथ लाया जाएगा तथा वो पूरा गलियारा सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में होगा। मतगणना की शुरूआत डाक मतपत्रों की गिनती से होगी। डाक मत की गिनती शुरू होने के आधे घंटे बाद ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी। ईवीएम की मतगणना के बाद लॉटरी से निर्धारित एक मतदान केन्द्र के वीवीपैट के मतों की गितनी की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी द्वारा किसी भी राउंड की मतगणना के बाद अपनी आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है जिस पर रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा निर्णय लिया जाएगा। प्रत्येक राउंड की समाप्ति के पूर्व आब्जर्वर किसी भी कंट्रोल युनिट का मिलान ईवीएम के परिणाम से करेंगे। इसके अलावा मतगणना स्थल पर अधिकारी-कर्मचारियों तथा उम्मीदवारों एवं उनके अभिकर्ताओं के प्रवेश हेतु अलग-अलग रास्ता बनाया जायेगा। मतगणना के दौरान मतपत्र लेखा 17 सी का भाग 2 भराये जाने एवं गणना अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर कराने एवं इसकी छायाप्रति गणना अभिकर्ताओं को उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रत्येक राउंड के परिणाम की घोषणा रिटर्निंग आफिसर द्वारा किया जाएगा एवं उनके प्रति गणना अभिकर्ताओं को उपलब्ध करायी जाएगी। इसके साथ ही कलेक्टर ने बताया कि उम्मीदवारो एवं गणना अभिकर्ताओं मतदान कार्य में लगे हुए किसी भी कर्मचारियों को मोबाईल अथवा अन्य इलेक्ट्रानिक गेजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी। अभिकर्ता पेन भी नहीं ले जा सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने राजनीतिक दलो से आग्रह किया कि वे मतगणना स्थल में शांतिपूर्ण व्यवस्था कायम करने के लिए प्रशासन का सहयोग करेंगें।
इस क्रम में जिले के पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुजूर द्वारा भी मतगणना स्थल में सुरक्षा इंतजाम के बारे में भी अभिकर्ताओ को जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना केन्द्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतगणना केन्द्र में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा वाहन पार्किंग के लिए भी सुचारु व्यवस्था किया गया है।
✍ सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008