हत्या के आरोपियों का सुराग नहीं
शार्ट पीएम में नहीं मिला गोली मारने का सबूत
भिलाई। खुर्सीपार में मंगलवार को हुई युवा ट्रांसपोर्टर की हत्या के आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। आरोपियों तक पहुंचने एडिशनल एसपी शहर विजय पांडेय के नेतत्व में पुलिस टीम गठित की गई है। इस बीच शार्ट पीएम में युवक की गोली मारकर हुई हत्या की चर्चा निराधार साबित हो गई है। युवक की मौत किसी लोहे के वजनी हथियार से जोरदार प्रहार करने से होने की संभावना जताई गई है।
खुर्सीपार इलाके में जोन-3 निवासी सूरज सिंह (28 वर्ष) की हत्या गोली मारकर नहीं बल्कि किसी लोहे के राड या फिर हथौड़े जैसी चीज से अंजाम दी गई है। बीते कल शार्ट पीएम में गोली मारने का कोई सबूत नहीं मिला है। आरोपियों के बारे में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। एडिशनल एसपी शहर विजय पांडेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम आरोपियों तक पहुंचने की कवायद में जुटी हुई है। आरोपियों को दबोचे जाने के बाद ही हत्या की वजह का खुलासा हो सकेगा।
गौरतलब रहे कि कभी शराब के अवैध कारोबार में संलग्न रहे ट्रांसपोर्टर सूरज सिंह की लाश घर पर ही लहुलूहान हालत में मिली थी। प्रथम दृष्टया यह मामला गोली मारकर हत्या प्रतीत हो रही थी। मृतक के सिर पर गंभीर चट के निशान थे। लेकिन पोस्टमार्टम करने वाले डॉ संजीव शुक्ला ने अपने प्रारंभिक रिपोर्ट में गोली मारकर हुई हत्या की संभावना को खारिज कर दिया है।