देश दुनिया

लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र में मॉब लिंचिंग, चोरी के शक में 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या, 100 हिरासत में | 3 people beaten to death in Maharashtra on suspicion of theft police detained 100 people | nation – News in Hindi

लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र में मॉब लिंचिंग, चोरी के शक में 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या, 100 हिरासत में

महाराष्ट्र में चोरी के शक में 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

एक अधिकारी ने कहा, ‘चोरी के शक में ग्रामीणों के एक समूह ने तीन लोगों को उनकी कार से बाहर निकालकर उनकी पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी. पुलिस ने 100 लोगों को हिरासत में लिया है.

पालघर. महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले में ग्रामीणों के एक समूह ने चोर होने के शक में तीन लोगों को उनकी कार से बाहर निकालकर उनकी पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी. पुलिस (Police) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कासा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर आनंदराव काले ने कहा कि यह वीभत्स घटना गुरुवार को रात में 9.30 से 10 बजे के बीच हुई.

यह घटना ऐसे समय में हुई जब कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है. उन्होंने बताया कि तीनों की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि 100 से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. काले ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पालघर के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है.

चोरी के शक में पत्थर और डंडों से हमला

उन्होंने बताया कि तीनों कार से मुंबई से आए थे और उसके वाहन को स्थानीय लोगों ने गढचिंचाले के पास ढाबाड़ी-खानवेल मार्ग पर रोक दिया. अधिकारी ने बताया कि उन्हें कार से बाहर निकाला गया और ग्रामीणों ने इस संदेह पर उन पर पत्थर और अन्य चीजों से हमला कर दिया कि वे चोर हैं. काले ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.ये भी पढ़ें- 

BMC ने कहा- मुंबई में अभी नहीं शुरू हुआ कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन

लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, मुंबई-आगरा हाईवे पर पैदल ही निकल पड़े सैकड़ों मजदूर

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 17, 2020, 4:34 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button