Uncategorized

एबिवीपी काँकेर ने शुरू किया मनोविज्ञान फ्री काउंसिलिंग हेल्प लाइन नंबर

*एबिवीपी काँकेर ने शुरू किया मनोविज्ञान फ्री काउंसिलिंग हेल्प लाइन नंबर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

कांकेर स्टूडेंट फॉर सेवा सेवार्थ विद्यार्थी काँकेर द्वारा वर्तमान में एक पहल शुरू की है आज हम सभी वैश्विक महामारी कोरोना का प्रभाव देख रहे है जिसके बचाव के लिए हमारी शासन,प्रशासन के द्वारा बहुत ही सराहनीय प्रयास किया जा रहे है और हम सभी भी लॉकडाउन का पालन घर में रहते कर रहे है लेकिन लॉक डाउन के साथ-साथ भिन्न-भिन्न साइकोलॉजिकल समस्या देखने को मिल रही है जैसे:-
बीमारी के बारे में बार-बार सोचना,घबराहट होना,अत्यधिक चिंता करना,क्रोध करना
घर में समायोजन नहीं कर पाना विद्यार्थियों को परीक्षा की चिंता होना ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए स्टूडेंट फॉर सेवा द्वारा *फ्री काउंसिलिंग दी जा रही है जिसमे अपनी समस्या का समाधान हमें अपने घरों से फोन करके निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।*
परामर्शदाता डॉ. मनोज राव सर
विभाग अध्यक्ष -मनोविज्ञान
शासकीय भानुप्रताप देव् स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर एवं परामर्श केंद्र के निर्देशक एवं डॉ. जय सिंह जी
सहायक अध्यापक- मनोविज्ञान शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय काँकेर एवं परामर्शदाता द्वारा दिया जा रहा है यह निशुल्क सेवा 3 मई तक दी जायेगी समय दोपहर 12:00 से 2:00 एवं शाम 4:00 से 7:00 तथा संपर्क नंबर: 7999647038 7987593905 8319555679 में फोन करके निःशुल्क सेवा प्राप्त कर सकते है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button