देश दुनिया

WHO एक्सपर्ट ने माना भारत का लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला बिल्कुल सही – WHO expert accepted Indias decision to increase lockdown perfectly | nation – News in Hindi

WHO एक्सपर्ट ने माना भारत का लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला बिल्कुल सही

पूरे भारत में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 21 दिन के लॉकडाउन (Lockdown) को 19 और दिनों के लिए बढ़ा दिया. पूरे भारत में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है.

नई दिल्ली. भारत (India) में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 21 दिन के लॉकडाउन (Lockdown) को 19 और दिनों के लिए बढ़ा दिया. पूरे भारत में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. सरकार के इस निर्णय पर अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)  के ग्लोबल आउटब्रेक अलर्ट और रेस्पॉन्स टीम के चेयरमैन डेल फिशर ने तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि भारत की आबादी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्णय बिल्कुल सही है.

बेनेट विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कोविड-19: बायोटेक से बचाव और निपटने के लिए वैश्विक ऑनलाइन सम्मेलन में बोलते हुए ​फिशर ने कहा कि लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोलने का निर्णय बिल्कुल सही दिशा में उठाया गया कदम है. फिशर ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना को हराने का यही सबसे सही तरीका है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस क्योंकि कम्युनिटी के माध्यम से फैलता है ऐसे में अगर एक बार में पूरे देश को लॉकडाउन हटा लिया जाता है तो इसके बढ़ने की संभावना ज्यादा हो जाती है.

भारत सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार के विजयाघवन ने बताया कि लॉकडाउन खोलने के बाद वायरस को रोकीले के लिए डिजिटल संपर्क ट्रेसिंग एक तरीका है. इसके तहत लोग जहां जा रहे हैं वहां कोरोना के कितने मरीज हैं और क्या वो इलाका जाने योग्य है कि नहीं इन सबके बारे में पता लगाया जा सकता है. इससे लॉकडाउन खुलने के बाद भी कोरोना को रोका जा सकता है.

इसे भी पढ़ें : लॉकडाउन के दूसरे चरण में इन क्षेत्रों को भी मिली छूट, देखें पूरी लिस्टकोरोना टेस्ट बढ़ा रही केंद्र सरकार
विजयाघवन ने टेस्टिंग पर जोर देते हुए कहा कि सरकार ने कोरोना का पता लगाने के लिए टेस्ट को बढ़ाने का निर्णय लिया है. सरकार को कोरोना मरीजों का पता लगाने के लिए अच्छी मशीनें खरीदी हैं जो पता लगा सकेंगी कि कोरोना का संक्रमण किसी मरीज को है या नहीं. यही नहीं  सरकार जांच करने वालों की उपलब्धता, टेस्टिंग लैब की संख्या और रिएक्टर आपूर्ति जैसे मुद्दों पर काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें : शोध में दावा: लॉकडाउन हटाने की जल्दबाजी कई देशों के लिए खतरे की घंटी

लॉकडाउन खोलना हो सकता है खतरनाक

इससे पहले लैंसेट जर्नल रिसर्च रिपोर्ट में उन देशों को चेतावनी दी गई है जो लॉकडाउन खोलने पर ​विचार कर रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि ​​किस तरह ​बिना पूरी तैयारी किए लॉकडाउन को खत्म करना संक्रमण का तूफान ला सकता है. इस रिपोर्ट में चीन का भी जिक्र किया गया है जहां लॉकडाउन खत्म होने के बाद एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है और लोग एक बार फिर बीमार पड़ने लगे हैं.



Source link

Related Articles

Back to top button