देश दुनिया

कोरोना काल में आ गई पैसों की किल्लत, यहां आसानी से मिल जाएंगे लोन- these banks offer cvoid-19 personal loan know details here | business – News in Hindi

कोरोना काल में आ गई पैसों की किल्लत, यहां आसानी से मिल जाएंगे लोन

ये बैंक दे रहे हैं कोविड-19 पर्सनल लोन

Coronavirus: कई सरकारी बैंकों ने कोविड-19 पर्सनल लोन (COVID-19 Personal Loan) की शुरुआत की है. कोरोना महामारी के कारण जिन्‍हें नकदी की किल्‍लत है, वे इस लोन को ले सकते हैं.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की इस मुश्किल घड़ी में अगर पैसे की किल्लत हो जाए तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि कई सरकारी बैंकों ने खास पहल शुरू की है. बैंकों कोविड-19 पर्सनल लोन (COVID-19 Personal Loan) की शुरुआत की है. कोरोना महामारी के कारण जिन्‍हें नकदी की किल्‍लत है, वे इस लोन को ले सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) आसान ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहे हैं. बैंक इस लोन पर तीन महीने का मोरेटोरियम भी दे रहे हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ…

ये बैंक दे रहे हैं कोविड-19 पर्सनल लोन-

(1) बड़ौदा पर्सनल लोनकोविड-19- सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) अपने मौजूदा ग्राहकों को 5 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन (Personal Loan) ऑफर कर रही है. यह सुविधा वैसे ग्राहकों के लिये है जिन्होंने होम लोन,लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी या ऑटो लोन लिया हुआ है और उनका क्रेडिट स्कोर 650 या इससे अधिक है. यह लोन सुविधा 5 साल के लिये है. इसकी ब्याज दरें 10.25 फीसदी से शुरू हैं. बैंक इस लोन पर तीन महीने का मोरेटोरियम भी दे रही है. उधार लेने वाले, हालांकि मोरेटोरियम पीरियड के समय ब्याज का भुगतान करेंगे.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में अगर ATM कार्ड हो जाए Expire, तो ऐसे निकालें कैश ये है सुविधा(2) PNB सहयोग कोविड-19- इसमें अधिकतम 3 लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं. इस लोन को बैंक के अकाउंट में सैलरी प्राप्त करने वाले और मौजूदा होम लोन धारक ले सकते हैं. ब्याज दर 8.05 फीसदी है. इस लोन के लिए सभी सैलरी पाने वाले सरकार या राज्य सरकार या पीएसयू और सभी प्रतिष्ठित कंपनी या संस्थानों जिसमें स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, स्वतंत्र संस्था, अस्पताल या नर्सिंग होम के स्थायी कर्मचारी जो बैंक की ब्रांच में अकाउंट के जरिए अपनी सैलरी ले रहे हैं, जिसमें पहले OBC और UBI की ब्रांच शामिल हैं. न्यूनतम ग्रॉस मासिक सैलरी का इस पर कोई फर्क नहीं है. इसके साथ ही पीएनबी के सभी मौजूदा होम लोन धारक जिनका अकाउंट 15 मार्च 2020 की तारीख को चालू है, वे भी यह लोन ले सकते हैं.

स्कीम में लोन की अवधि अधिकतम 36 महीने है. इसके साथ ही स्कीम में कोई सिक्योरिटी या गारंटी की जरूरत नहीं है. स्कीम के तहत कोई प्रोसेसिंग या डॉक्यूमेंटेशन चार्ज नहीं है.

(3) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का पर्सनल लोन- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एक्सटर्नल बेंचमार्क लिंक्ड लेंडिंग रेट 7.2 फीसदी पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है. साथ ही सिबिल स्कोर 650 के ऊपर होना चाहिए. पर्सनल लोन की ब्याज दर 9.3 फीसदी से 13.4 फीसदी है. लेकिन कोविड-19 स्कीम के तहत सिर्फ मौजूदा ग्राहकों को ब्याज दर में कुछ छूट मिलेगी. वहीं बैंक ऑफ इंडिया का पर्सनल लोन 675 सिबिल स्कोर वालों को मिलेगा.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 17, 2020, 5:52 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button