Congress leader Rahul Gandhi to addressd a press conference via video conferencing on covid 19 india | nation – News in Hindi
राहुल गांधी
कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस वार्ता की. इस दौरान राहुल ने कहा- दलीय निष्ठा से ऊपर उठकर काम करना होगा.
राहुल ने कहा कि कोविड वायरस से लड़ने के लिए हमारी मेन फोर्स जिला और राज्य की इकाईयां हैं. केरल, वायनाड में प्रगति है वह जिला इकाई की कार्यप्रणाली का असर है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि वह जिला इकाईयों को सुदृढ़ करें
बीते दिनों सरकार द्वारा सांसद निधि अगले दो साल तक लिए स्थगित किये जाने पर राहुल ने कहा कि इस गंभीर स्थिति में यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. राहुल ने कहा कि मेरा मुख्य सुझाव है कि सरकार रणनीति से काम करे. लॉकडाउन से बात नहीं बनी बल्कि सिर्फ टली है. स्टेट्स की GST उनको मुहैया कराई जाए. राज्यों को दिये गये पैकेज पर राहुल ने कहा कि जिस स्पीड से पैसा पहुंचना चाहिए वह नहीं हो रहा है.
दलीय निष्ठा से ऊपर उठकर काम करना होगा-राहुलराहुल ने कहा कि बेरोजगारी आने वाली है. सरकार को इसके प्रति तैयारी करनी चाहिए. राहुल ने कहा कि देश में दो तरह के जोन बनने चाहिए एक हॉटस्पॉट जोन हो और दूसरा नॉन हॉटस्पॉट. छोटे उद्ममियों की मदद करनी होगी.
राहुल ने कहा कि कई लोगों से बातचीत में यह बात सामने आई कि कोविड पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता है बल्कि इसका प्रबंधन करना होगा. प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर राहुल ने कहा कि कई गलतियां की गई जो अब बड़ी समस्या बन गई है. केंद्र को इस पर रणनीतिक तौर से काम करना होगा. अनाज के मुद्दे पर राहुल ने कहा कि देश में अनाज की कमी होना वाली है और सरकार को इसकी तैयारी करनी होगी. उन्होंने कहा कि कोविड की लड़ाई के लिए हमें दलीय निष्ठा से ऊपर उठकर काम करना होगा.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 16, 2020, 1:16 PM IST