गुजरात में सामने आए कोरोना के 56 नए केस, मरने वालों की संख्या पहुंची 30 | 56 new cases of covid 19 in gujarat cases toll to 695 coronavirus | nation – News in Hindi
गुजरात में बढ़ रहे हैं मामले.
गुजरात (Gujarat) में 24 घंटे में 2,354 नमूने लिए गए हैं. कुल 17,334 लोगों की जांच हुई है, जिनमें से 695 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 56 नए मामलों में से 42 अहमदाबाद के, छह सूरत के और वड़ोदरा तथा पंचमहल के तीन-तीन मामले हैं. इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 404 और वड़ोदरा में 116 पहुंच गई है. बोताड और खेड़ा जिले में भी एक-एक मामले सामने आए हैं.
राज्य में 59 मरीज को छुट्टी मिल चुकी है
विभाग ने स्पष्ट किया है कि 11 मामलों को कुल संक्रमित संख्या से हटाया गया है क्योंकि अहमदाबाद की इस संख्या को गलती से कुल संख्या में जोड़ दिया गया था. अब तक राज्य में 59 मरीज को छुट्टी मिल चुकी है. राज्य में आठ मरीजों की हालत नाजुक है और वे वेंटिलेटर पर हैं. कोरोना वायरस के 606 संक्रमित मामलों में से 598 मरीजों की हालत स्थिर है. पिछले 24 घंटे में 2,354 नमूने लिए गए हैं. कुल 17,334 लोगों की जांच हुई है जिनमें से 695 लोग संक्रमित पाए गए हैं.क्वारंटीन में गए सीएम रूपाणी
गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) अगले एक हफ्ते तक किसी से मुलाकात नहीं करेंगे, लेकिन इस दौरान वह राज्य प्रशासन का संचालन करते रहेंगे. मंगलवार को उन्होंने कांग्रेस (Congress) के एक विधायक से मुलाकात की थी जो बाद में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए.
मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव अश्विनी कुमार ने बुधवार को बताया कि रूपाणी की सेहत अच्छी है और वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वीडियो कॉलिंग और टेलीकॉलिंग जैसी तकनीकी सुविधाओं की मदद से राज्य प्रशासन का संचालन करेंगे. उन्होंने बताया, ‘अगले एक हफ्ते तक मुख्यमंत्री आवास पर किसी आगंतुक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.’
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस: सरकार ने सभी राज्यों को दिए कोविड अस्पताल बनाने के निर्देश
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 7:07 PM IST