देश दुनिया

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 70 प्रतिशत मरीज 50 वर्ष से कम उम्र के | Coronavirus In worst-hit Maharashtra 70 percent of patients are below age of 50 years | maharashtra – News in Hindi

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 70 प्रतिशत मरीज 50 वर्ष से कम उम्र के

आंकड़े के विश्लेषण से यह पता चलता है कि 50 से अधिक आयु समूह के लोगों को इस बीमारी से सबसे अधिक खतरा है.

कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित 1646 लोगों के 50 साल से कम उम्र के होने के पीछे एकमात्र कारण यह है कि वे सक्रिय कामकाजी समूह से आते हैं.

मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र (Maharashtra) में अब तक सामने आये कुल 2801 मामलों में से 2330 मामलों के विश्लेषण से पता चलता है कि 70 प्रतिशत या 1646 मरीजों की आयु 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच है जबकि 684 अन्य की आयु 50 से 60 के बीच है. यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को दी. आंकड़े के विश्लेषण से यह पता चलता है कि 50 से अधिक आयु समूह के लोगों को इस बीमारी से सबसे अधिक खतरा है. आंकड़े के अनुसार (मंगलवार तक हुई कुल 178 मौतों में से) इस आयु वर्ग के मरने वाले व्यक्तियों की संख्या करीब 77 प्रतिशत है.

ऐसा है उम्र का औसत
राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, ‘‘विश्लेषण की गई 171 मौतों में से 132 कोविड-19 मृतकों में से 104 की आयु 51 वर्ष और 70 वर्ष के बीच है जबकि 39 अन्य पीड़ितों की आयु 50 वर्ष से कम है. अधिकारी ने कहा, ‘‘21-30 वर्ष आयु समूह के कुल 478 मरीज कोरोना वायरस से (महाराष्ट्र में) संक्रमित पाये गए हैं जबकि 446 अन्य 31 से 40 वर्ष के आयु वर्ग समूह में हैं. उन रोगियों की संख्या 432 है जिनकी आयु 41 वर्ष से 50 साल तक है.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित 1646 लोगों के 50 साल से कम उम्र के होने के पीछे एकमात्र कारण यह है कि वे सक्रिय कामकाजी समूह से आते हैं.राज्य में तीन हजार के करीब संक्रमितों की संख्या
महाराष्ट्र में बुधवार को 232 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,916 हो गयी है. अधिकारी ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित नौ और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या अब तक 187 हो गयी है. उन्होंने बताया कि समूचे राज्य में विभिन्न अस्पतालों में उपचार के बाद अब तक 295 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है.

वहीं पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौटे धारावी के 55 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गयी. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि के बाद व्यक्ति का उपचार एक अस्पताल में चल रहा था. उन्होंने बताया कि इसके साथ धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण से मृतकों की संख्या आठ हो गयी है.

धारावी में साठ लोग संक्रमित
मुंबई के झुग्गी-बस्ती वाले इलाके धारावी में पिछले 12 घंटे में पांच और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे वहां संक्रमितों की कुल संख्या 60 हो गई है. सभी नए मरीज धारावी के मुकुंद नगर इलाके से हैं. उनमें तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘नए मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया रहा है.’’अधिकारी ने बताया कि बुधवार को जिस व्यक्ति की मौत हुई वह धारावी में डॉ बालिगा नगर के सामने एक अपार्टमेंट में रह रहा था. पिछले महीने निजामुद्दीन में धार्मिक कार्यक्रम में उसने शिरकत की थी.

ये भी पढ़ें-
Covid-19: बढ़ते मामलों के बीच गोवा से अच्छी खबर, सिर्फ 1 संक्रमित बाकी

लूडो खेलते समय युवक को आई खांसी, कोरोना फैलाने की बात कह कर मार दी गोली

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 15, 2020, 10:39 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button