छत्तीसगढ़
नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के संबलपुर ग्राम जैतपुरी में हवा के साथ जोरदार झामा झम बारिश
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के संबलपुर ग्राम जैतपुरी में हवा के साथ जोरदार झामा झम बारिश जिसके चलते किसानों के चना गेहूं सरसों आदि फसल नुस्कान हो गई।
ग्राम जैतपुरी में तेज हवा के साथ पानी गिर रहा है और किसानों को चिंता बढ़ गई है और खेतों में पड़े फसल पानी से चौपट हो गई लाक डाउन के चलते किसान अपनी फसल नहीं कटाई कर पाए हैं इस कारण खेतों में पड़े चना गेहूं सरसों आदि फसल बहुत ज्यादा पानी हवा से चौपट हो गया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100