Uncategorized

दो परिवारों के बीच जमीन विवाद

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ गिधौरी- समीपस्थ ग्राम पंचायत घटमड़वा में रविवार शाम सात बजे के आसपास दो परिवारों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गया। जानकारी के अनुसार पीड़ित पक्ष प्यारे पिता पंचराम, कु सुक्रिता पिता पंचराम, पूर्णिमा पति प्यारे लाल एवं गांव के संजय पिता हेम लाल, सुरेश पिता हेमलाल, राकेश पिता हेमलाल, सुभम पिता संजय कई वर्षो से इन दोनों के बीच जमीन विवादित चल रहा था और कई बार इनकी शिकायत उधााधिकारियों सें की जा चुकी थी। रविवार शाम दोनों परिवार के बीच लड़ाई झगड़ा तू-तू, मैं-मैं हुई और आनन फानन में टंगिये एवं डंडे से पहले पंचराम के परिवार पर गाली गलौज देते हुए महिलाएं एवं बच्चों को बेदम पिटाई कर दी। उसके बाद दोनों पक्षों में भी जमकर मारपीट हुई। जिसमें संजय, बृजवानी के सिर पर चोट एवं दूसरा पक्ष प्यारे लाल एवं छोटू के पैर एवं सिर पर चोंटे आई। लड़ाई झगड़ा एवं मारपीट होने के बाद ग्राम घटमड़वा में तनाव का माहौल हो गया था।

एक पक्षीय कार्यवाही होने को लेकर शाम को ही महिलाएं एवं बच्चे सड़क पर बैठ गये थे। जिसे तत्काल समझाईश देकर शांत कराया गया। उसके पश्चात संजय ने पहले गिधौरी थाने में सूचना दी गई। उसके बाद प्यारे लाल पिता पंचराम के द्वारा उसके साथ एवं उसके परिवार के साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई और सुबह सोमवार को भी घटना का माहौल बढ़ता ही जा रहा था। जिसके कारण पुलिस कार्यवाही से नाराज पिड़ित परिवार ने घटमड़वा मुख्य मार्ग पर कार्यवाही की मांग को लेकर बीचों बीच सड़क पर लेंट गये थे। जिसके चलते कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा। पुलिस को सूचना होते ही मौके पर पहुंच कर चक्का जाम कर रहे परिवारजनों को उठाकर पुलिस गाड़ी में डाला गया।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button