देश दुनिया

Lockdown Part-2: सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स 3 मई तक कैंसिल -Coronavirus Lockdown Part 2 All domestic and international flights to remain suspended till 11-59 pm 3rd May | business – News in Hindi

लॉकडाउन पार्ट-2: सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें 3 मई तक कैंसिल

कोरोना वायरस की वजह से
सभी उड़ानें रद्द

सरकार (Government of India) ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट 3 मई तक रद्द करने का फैसला लिया गया है. डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) द्वारा आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के जरिए दी गई है.

नई दिल्ली. कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार (Government of India) ने लॉकडाउन (Lockdown Part-2) को आगे बढ़ाने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India) ने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की जानकारी दी. इसी के मद्देनजर, सरकार ने घरेलू (Domestic Flights Cancelled till 3rd May) और अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट (International Flights Cancelled till 3rd May)  3 मई तक रद्द करने का फैसला लिया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले सरकार ने प्रीमियम ट्रेन, मेल/एक्सप्रेस ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन, सबर्बन ट्रेन, कोलकाता मेट्रो रेल और कोंकण रेलवे आदि को 3 मई तक के लिए निलंबित करने का फैसला किया है. इसके साथ ही आगे कोई भी टिकट बुकिंग नहीं होगी.

इसके अलावा IRCTC ने पहले ही अपनी 3 प्राइवेट ट्रेन की बुकिंग्स 30 अप्रैल तक स्थगित करने का ऐलान कर दिया है. ये तीन ट्रेन वाराणसी-इंदौर रूट पर चलने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस, लखनऊ-नई दिल्ली तेजस और अहमदाबाद-मुंबई तेजस हैं.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ( Ministry of Civil Aviation ) की ओर से जारी बयान के मुताबिक सभी उड़ानें 3 मई रात 11:59 बजे तक रद्द की जाती है.

लॉकडाउन खत्म होने के बाद हवाई यात्रा करने वाले लोगों को कई नए नियमों का पालन करना होगा. सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने कुछ नए नियम बनाए है. CISF ने इस संबंध में नई एडवाइजरी जारी​ की है ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को काबू में किया जा सके.

यात्रा से पहले एयरपोर्ट पर सभी पैसेंजर्स की रिपोर्टिंग टाइम 120 मिनट तक बढ़ सकता है. सभी यात्रियों की रिपोर्टिंग के दौरान इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए हर चैनल पर यात्रियों की चेकिंग पूरी की जा सके.

पैसेंजर्स के लिए निर्देश जारी किया जा सकता है कि यात्रा के दौरान वो व्यक्तिगत सुरक्षा को पूरा खयाल रखें. उनके पास जरूरी प्रोटेक्टिव गियर उपलब्ध हो.

यह भी पढ़ें:- Coronavirus की वजह से इस कंपनी के कर्मचारियों को लगा झटका, 35% कटेगी सैलरी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 14, 2020, 12:42 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button