छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
संयंत्र के सीएसआर विभाग ने ििदया पुलिसको नाश्ते का पैकेट
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा आज 13 अप्रैल, 2020 को पुलिस एवं ट्रैफिक के जवानों को 150 नग नाश्ते के पैकेट एवं एक लीटर पानी की बोतल का वितरण किया गया। इस कार्य को सेक्टर-1 के इक्विपमेंट चौक से शुरू किया गया एवं भिलाई के प्रत्येक चौक में जाकर उपस्थित पुलिस जवानों को उक्त सामग्री वितरित की गई।