Covid 19: सोनिया गांधी ने कोरोना की इस लड़ाई में इन लोगों की जमकर की तारीफ-sonia gandhi strongly appriciate these corona virus warriors in a message to nation dlnh | delhi-ncr – News in Hindi
सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
सोनिया गांधी ने सभी देशवासियों के सुराक्षित होने की कामना की है. वहीं एक बार फिर सभी कांग्रेस कर्याकर्ता की कोरोना की लड़ाई में मदद लेने की भी अपील की है.
कोरोना की लड़ाई में साथ खड़े होना ही सबसे बड़ी देशभक्ति
सोनिया गांधी ने पत्र में कहा है कि मुझे उम्मीद है कि इस कोरोना महामारी संकट के दौरान आप सब अपने-अपने घरों में सुरक्षित होंगे. आशा करती हूँ कि आप सभी लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे होंगे. अपने-अपने घरों में रहें. समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें. बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर के बाहर कदम रखें और वो भी मास्क, चुन्नी या गमछा लगाकर.आप सभी इस लड़ाई में सहयोग करें. आज कोरोना के इस संकट से निपटने में आप सभी का इस लड़ाई में खड़े रहने से बड़ी देशभक्ति और क्या हो सकती है. हम इस मुश्किल समय में आपके परिवार जनो; पति-पत्नी-बच्चों; माता-पिता के त्याग और बलिदान को कभी नहीं भूल सकते.जोखिम होने के बावजूद भी आपके सहयोग और समर्थन से ही आप इस लड़ाई को लड़ पा रहे हैं. इनको धन्यवाद देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है.
बिना सुरक्षा संसाधनों के लड़ रही हैं संस्थाएंसोनिया गांधी ने सभी एनजीओ और संस्थाओं की तारीफ करते हुए कहा है कि हमारे ये योध्दा व्यक्तिगत सुरक्षा की अभाव होने के बावजुद भी इस लड़ाई को जीतने में दिन-रात एक किए हुए हैं. कोई लोगों को खाना खिला रहा हैं; कोई मास्क बॉंट रहा है; कोई सेनेटाइजर बांट रहा है; कोई गरीबों तक सूखा राशन पहुंचा रहे हैं. मतलब हर हिंदुस्तानी कोरोना से इस लड़ाई को जीतने में एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है. आप सभी लोग धन्यवाद के पात्र हैं.
डॉक्टर और पुलिस वालों संग इनकी की तारीफ
सोनिया गांधी का कहना है कि हमारे डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी और समाज सेवी संगठन व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की कमी होने के बावजूद इलाज कर रहे हैं. पुलिस और जवान पहरा देकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करवा रहे हैं; सफाई कर्मचारी इस मुश्किल समय में भी संसाधनों की कमी के बाद भी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार सफाई बनाए हुए हैं.
सरकारी अफसर भी चौबीसों धंटे इस वायरस पर नियंत्रण पाने और लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन आपके-हमारे सहयोग के बिना इनकी लड़ाई कमजोर पड़ सकती है और हमें ऐसा नहीं होने देना है. हमें इन सभी को सम्मान देना है. कई जगहों पर डॉक्टर्स के साथ गलत व्यवहार की खबरें आ रही है, ये काफी गलत है. क्योंकि, हमारी सभ्यता और संस्कृति ऐसी नहीं है. हमें इन सबका सहयोग और समर्थन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Covid 19: महाराष्ट्र-पटना के गुरुद्वारों में Lockdown के चलते फंसे हैं 5 हज़ार तीर्थयात्री
Covid 19: तब चेचक खत्म कराने को कानून बनवाने में AMU के सर सैय्यद अहमद का था यह रोल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 14, 2020, 8:57 AM IST