एम्स में लगी सेनेटाइजेशन यूनिट को किया बंद, लोगों को हो रही थी स्कीन प्रोबलम – Sanitation unit in AIIMS closed people were getting skin problem | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/Aiims.jpg)
![एम्स में लगी सेनेटाइजेशन यूनिट को किया बंद, लोगों को हो रही थी स्कीन प्रोबलम एम्स में लगी सेनेटाइजेशन यूनिट को किया बंद, लोगों को हो रही थी स्कीन प्रोबलम](https://images.hindi.news18.com/optimize/m2WGexVFsdo4Fq0W3S_TgpQfIh4=/0x0/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/459x306/jpg/2020/04/Aiims.jpg)
डीआरडीओ की मदद से एम्स में लगाईं गई थी सेनेटाइजेशन यूनिट
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लोगों को सेनेटाइज करने के लिए एम्स में डीआरडीओ की मदद से यह यूनिट लगाई थी जिसे लोगों की शिकायत के बाद कर दिया गया.
एम्स की रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के महासचिव डॉक्टर श्रीनिवासन ने बताया कि कुछ लोगों ने छिड़काव से लाल निशान पड़ने और जलन की शिकायत की थी. एक के बाद कई शिकायत मिलाने के बाद एम्स प्रबंधन ने यूनिट को हटाने का फैसाला लिया. सोमवार सुबह इस यूनिट को बंद कर दिया गया.
डीआरडीओ करेगा मशीन की जांच
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर ये यूनिट बनाई गई थी. एम्स से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले इमरजेंसी यूनिट के बाहर सेनेटाइजेशन यूनिट लगाई गई थी. यूनिट से लोगो को गुजारा जाता था और यूनिट में लगे पंप प्रेशर के साथ दवा का छिड़काव करते थे. एम्स प्रबंधन के सूत्रों के मुताबिक़ डीआरडीओ की ओर से इसकी जांच होने के बाद ही वापस इसे लगाया जाएगा.ये भी पढ़ें: कोरोना हो या कोई और बीमारी सरकार करा रही है इस स्कीम के तहत मुफ्त में इलाज!
सोडियम हाइपोक्लोराइड त्वचा के लिए हानिकारक
राम मनोहर लोहिया अस्पताल की पूर्व स्कीन स्पेशलिस्ट डॉक्टर निहारिका ने बताया कि सेनेटाइजेशन के दौरान सोडियम हाइपोक्लोराइड के मिश्रण से बनी दवाओं का छिड़काव होता है. कुछ लोगों को इससे सकीं की प्रोबलम हो सकती है. स्कीन में खुजली, जलन या लाल रंग के चकत्ते पड़ सकते हैं. सांस एक रोगियों को भी इअससे बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि संक्रमण वाले इलाके से आए लोगों केलिए यह वायसर से बचने का एक अच्छा तरीका हो सकता है. लेकिन इसके बाद भी लोगों को साफ़-सफाई का ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: KGMU के 65 डॉक्टर क्वारंटाइन, बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 14, 2020, 6:53 AM IST