कोरोना से निपटने के लिए सदस्य देशों को 1.52 लाख करोड़ रुपये देगा ADB- ADB triples coronavirus funding for members to 2000 crore dollar | business – News in Hindi
एडीबी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये वित्तीय सहायता तीन गुना बढ़ाकर कर 20 अरब डॉलर की
COVID-19: एडीबी ने यह भी कहा कि उसने इस सहायता के तेजी से और बेहतर तरीके से वितरण को लेकर अपना कामकाज दुरूस्त करने के उपायों को भी मंजूरी दी है.
बहुपक्षीय वित्त पोषण एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इससे पहले एडीबी ने 18 मार्च को 6.5 अरब डॉलर के शुरुआती पैकेज की घोषणा की थी. बाद में अपने विकासशील सदस्य देशों की कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों के स्वास्थ्य और वृहद आर्थिक प्रभाव से निपटने में मदद को लेकर 13.5 अरब डॉलर की सहायता और देने की घोषणा की गयी है. इसमें कहा गया है कि 20 अरब डॉलर के पैकेज में करीब 2.5 अरब डॉलर का रियायती और अनुदान के रूप में दिये जाने वाले संसाधन भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: 14 अप्रैल के बाद का ट्रेन टिकट कर लिए हैं बुक, जानें रेलवे का क्या है प्लान?
एडीबी के अध्यक्ष मसात्सुगु असाकावा ने कहा, एशिया और प्रशांत क्षेत्र में पिछले वर्षों के दौरान जो आर्थिक, सामाजिक विकास हुए हैं, इस महामारी ने उसे जोखिम में डाल दिया है. इसे गरीबी उन्मूलन के मामले में प्रगति को पलट दिया है और अर्थव्यवस्था को मंदी की तरफ ढकेल दिया है. उन्होंने कहा कि इस पैकेज से विकासशील सदस्य देशों को महामारी के कारण उत्पन्न चुनौती और आर्थिक नरमी से निपटने में मदद मिलेगी.ये भी पढ़ें:
हेलीकॉप्टर मनी: क्या अर्थव्यवस्था दुरुस्त करने का यह बेहतर तरीका है? जानें इसके बारे में सबकुछ…
रिटर्न देने में अब भी सबसे आगे सुकन्या समृद्धि स्कीम, इस साल नियमों में हुए हैं ये बदलाव
इस सरकारी Pension Scheme के बदले नियम, जानें आपको क्या होगा फायदा?
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 13, 2020, 5:14 PM IST