कुण्डा मे कोरोना की मुनादी

*कुण्डा मे कोरोना की मुनादी* प्रदीप रजक सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
*छत्तीसगढ़ मे कोरोना वायरस के बढ़ते मरीज को देखते हुए ग्राम पंचायत कुण्डा के पंचायत प्रतिनिधि,स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस टीम ने शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सयुक्त रूप से शनिवार शाम 4 बजे कुण्डा के सभी वार्डों मे कोरोना वायरस जैसे महामारी से ग्रामीणों के बचाव हेतु
ग्रामीणों को घर मे रहने व वे वजह घर से न निकलने की मुनादी की गई एवं आई सोलेशन मे रहने वाले व्यक्ति को घर मे रहने की सख्त हिदायत दी गई व बाहर घूमते पाए जाने सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई एवं बाहर से आये हुए व्यक्तियों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग,एवं पंचायत प्रतिनिधियो को देकर एक अच्छे नागरिक होने का फर्ज अदा करने ग्रामीणों से कहा गया,बाहर से आने वाले व्यक्ति की जानकारी नही देने पर सख्त कार्यवाही की भी चेतावनी दी गई सर्दी खांशी होने पर तुरंत जांच कराने की भी गुजारिश की गई आज के मुनादी मे सरपंच महेश्वर साहू,उपसरपंच प्रतिनिधि उमेश चन्द्राकर, एवं पंचगण व डॉ, जे,पी,चन्द्रवंशी,मोहन गुप्ता पुलिस विभाग द्वारा अनाउंसमेंट कर ग्रामीण जनता को जागरूक किया*।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100