छत्तीसगढ़
उद्यानिकी फसल बीमा दावा भुगतान की राशि जारी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/Snapshot41-1.jpg)
उद्यानिकी फसल बीमा दावा भुगतान की राशि जारी
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
– मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिले के उद्यानिकी फसलों के बीमित कृषकों को जानकारी दी गई है कि खरीफ 2019-20 में उद्यानिकी कृषकों द्वारा बीमा कम्पनी से पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा लिया गया था। उद्यान विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि पात्रतानुसार 5 कृषकों को श्रीमती जयमति वड्डे, ग्राम सोमपाल, श्रीमती कारोबाई ग्राम बेनूर, श्री हेमराज ग्राम सिरपुर, श्री राजूराम ग्राम एड़का और श्री रूपधर ग्राम बेनूर कुल 5 कृषकों को 51653 रूपये मौसम आधारित फसल बीमा की दावा भुगतान वितरण राशि बीमा कम्पनी द्वारा जारी किया गया है, जो कृषकों के प्रदाय बैंक खातों में सीधे भुगतान किया जा रहा है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100